Fraud : जमीन बेचने के नाम पर दम्पत्ति ने की 12 लाख से ज्यादा की धोखाधडी,प्रकरण दर्ज
रतलाम,06 मार्च (इ खबरटुडे)। जिले के जावरा में जमीन बेचने के नाम पर एक दम्पत्ति द्वारा 12 लाख रु. से अधिक की धोखाधडी किए जाने का मामला सामने आया है। जावरा पुलिस ने आरोपी पति पत्नी के विरुद्ध धोखाधडी का आपराधिक प्रकरण दर्ज किया है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक ग्राम गराडिया निवासी महेन्द्र सिंह पिता कारुसिंह राजपूत और उसकी पत्नी ने गराडिया की अपनी 0.708 हेक्टेयर कृषि भूमि बेचने के लिए नागदा निवासी आनन्द पाल सिंह बलवन्त सिह राजपूत से अनुबन्ध किया था। अनुबन्ध के मुताबिक आनन्द पाल सिंह ने कुल 12 लाख 70 हजार रु.महेन्द्र सिंह और उसकी पत्नी लक्ष्मीकुंवर के खाते में ट्रांसफर भी कर दिए। लेकिन अनुबन्ध के मुताबिक जब इस कृषि भूमि की रजिस्ट्री करवाना थी,आरोपी दम्पत्ति रजिस्ट्रार आफिस नहीं पंहुचे। जब आनन्द पाल सिंह ने अपनी रकम वापस मांगी,तो आरोपी दम्पत्ति ने रुपए देने से भी इंकार कर दिया।
आरोपी दम्पत्ति की धोखाधडी से परेशान आनन्द पाल सिंह ने मामले की शिकायत जावरा सिटी पुलिस को की। जावरा सिटी पुलिस ने प्रकरण की जांच के बाद गराडिया निवासी महेन्द्र सिंह राजपूत और उसकी पत्नी लक्ष्मीकुवर के खिलाफ अमानत में खयानत और धोखाधडी की धाराओं में आपराधिक प्रकरण दर्ज किया है। आरोपी फिलहाल फरार है और पुलिस आरोपियों की खोजबीन कर रही है।