January 24, 2025

Suspended : पेयजल संबंधी शिकायतों का निराकरण नहीं करने पर निगम के सहायक यंत्री श्री आचार्य निलंबित

suspended

रतलाम 28 जुलाई (इ खबरटुडे)। शहर में पेयजल संबंधी शिकायतों का निराकरण नहीं करने पर कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम द्वारा नगर निगम के सहायक यंत्री सत्यप्रकाश आचार्य को निलंबित कर दिया गया है। निलंबन पश्चात श्री आचार्य को जुलवानिया स्थित ट्रेंचिंग ग्राउंड पर अटैच किया गया है।

उल्लेखनीय है कि कलेक्टर द्वारा विगत दिनों शहर की पेयजल समस्या निराकरण के संबंध में बैठक ली जाकर निर्देशित किया गया था। कलेक्टर ने अधिकारियो को कार्यप्रणाली में सुधार के लिए ताकीद की थी। कलेक्टर ने यह चेतावनी भी दी थी कि पेयजल सम्बन्धी समस्याओ के लिए यह अंतिम बैठक है। इसके बाद वे सीधे कार्यवाही करेंगे परंतु उसके बाद भी लगातार शिकायतें मिल रही थी। निरंतर शिकायते प्राप्त होने पर कलेक्टर ने सम्बंधित के विरुद्ध निलंबन की कार्रवाई की।

You may have missed