mainखबरे जिलों सेब्रेकिंग न्यूज़रतलाम

Corona Update 8 may : कोरोना से मौत का रेकार्ड टूटा,एक दिन में सर्वाधिक छ: मौतें, चार सौ के पास पंहुचा कोरोना संक्रमितों का आंकडा

रतलाम,08 मई (इ खबरटुडे)। कोरोना संक्रमण में कमी आने के कोई आसार नजर नहीं आ रहे है। शनिवार को एक दिन में कोरोना संक्रमण से होने वाली मृत्यु का रेकार्ड टूट गया। एक दिन में कोरोना से छ: लोगं की मृत्यु होने की खबर है,जबकि कोरोना से संक्रमित होने वालों की संख्या भी चार सौ के पास जा पंहुची है। शनिवार को 398 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए है।

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार को कोरोना संक्रमण की वजह से छ: लोगं की मौत हो गई। इनमें रिद्धी सिद्धी अपार्टमेन्ट का 86 वर्षीय पुरुष,पंचेड की 48 वर्षीय महिला,मोती नगर की 51 वर्षीय महिला,नामली का 50 वर्षीय पुरुष,आदर्श गांव कल्याण की 65 वर्षीय महिला और वकील कालोनी का 63 वर्षीय पुरुष शामिल है। शनिवार को कुल 398 मरीज कोरोना पाजिटिव पाए गए।

Related Articles

Back to top button