Award Ceremony : 5 अगस्त को स्व० विधायक श्री अकबर अली आरिफ के जन्म शताब्दी समारोह पर कोरोना योद्धा रतलाम रत्न सम्मान से विभूषित होंगे
रतलाम,01 अगस्त (इ खबरटुडे)। आगामी गुरुवार 5 अगस्त को रतलाम के पूर्व विधायक स्वर्गीय श्री अकबर अली आरिफ की जन्म शताब्दी पर मध्यप्रदेश के पूर्व केबिनेट मंत्री नरेंद्र नाहटा के मुख्य आतिथ्य में इस वर्ष कोरोना योद्धाओं को रतलाम रत्न के अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। प्रसिद्ध साहित्यकार गीता मर्मज्ञ डॉ० मुरलीधर चांदनीवाला समारोह की अध्यक्षता करेंगे। इस अवसर पर स्वर्गीय आरिफ की धर्म पत्नी श्रीमती फिज्जा बाई आरिफ विशेष रूप से उपस्थित रहेगी।
समारोह की जानकारी देते हुए समारोह समिति के सचिव तुषार कोठारी ने बताया कि प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी स्व० विधायक अकबर अली आरिफ के जन्मदिन 5 अगस्त को रतलाम रत्न से विभिन्न क्षेत्रो के 7 महानुभावो को सम्मानित किया जाएगा। लेकिन इस वर्ष सदी की सबसे बड़ी त्रासदी कोरोना महामारी मे समर्पित भाव से सेवा करने वाले नागरिक और संस्थान को रतलाम रत्न से सम्मानित किया जाएगा।
श्री कोठारी ने बताया कि इस वर्ष जिन सात व्यक्तियो और संस्थान का चयन किया है, उनके नाम इस प्रकार है। जिला प्रशासन सुश्री शिराली जैन, अनुविभागीय अधिकारी (एसडीएम), समाज सेवा (व्यक्तिगत) श्री महेन्द्र गादिया, पूर्व अध्यक्ष रेडक्रास सोसायटी, रतलाम, समाज सेवा (संस्थान) कालिका माता सेवा मंडल, चिकित्सक डॉ० एम०एस० चौहान, वरिष्ठ चिकित्सक, शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय, रतलाम मीडिया श्री स्वदेश शर्मा प्रेस फोटोग्राफर, पुलिस श्री सुरेश कुमार शिंदे, सहायक उप निरीक्षक, चौकी प्रभारी, रतलाम शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं एंबुलेंस सेवा श्री अंश टांक, ड्राइवर, जिला शासकीय चिकित्सालय, रतलाम।
श्री कोठारी ने बताया कि समारोह 5 अगस्त को सैलाना रोड रतलाम स्थित बालाजी सेंट्रल मे शाम 5 बजे आयोजित होगा। समारोह की समुचित व्यवस्था के लिए सिराज आरिफ को कार्यक्रम समन्वयक समारोह आयोजन समिति ने नियुक्त किया है। समिति के अध्यक्ष पंडित मुस्तफा आरिफ की अध्यक्षता मे आयोजन समिति के संयोजक कैलाश व्यास, सह संयोजक जोएब आरिफ “जोनी भाई” और मार्गदर्शक राजेश जैन ने बैठक मे उपरोक्त रतलाम रत्न सम्मान के लिए चयन कर निर्णय लिया।