January 24, 2025

Corona Update : देश में कोरोना के मामले बढे,एक दिन में 43 हज़ार से ज्यादा केस आए,640 की मौत

corona virus

नई दिल्ली,28 जुलाई(इ खबर टुडे)। देश में मंगलवार को कोरोना के मामलो में वृद्धि दर्ज की गई। मंगलवार को कोरोना के 43654 नए केस दर्ज किए गए। जबकि 640 लोगो की इस दौरान मौत हो गई। हांलाकि एक्टिव केस यानी ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में १३०८९ की कमी आई। अब देश में कोरोना के कुल एक्टिव केस की संख्या 399436 है। देश में वक्सीनशन का कुल आंकड़ा 44 करोड़ को पार कर गया है।

अब तक के कुल आंकड़ों पर नज़र डाले तो अब तक कुल 30 करोड़ से ज्यादा लोग कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके है ,जबकि देश में कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा 42 लाख को पार कर चूका है।

You may have missed