January 23, 2025

Corona Update 05 June शनिवार को कोरोना पाजिटिव की संख्या में फिर बढोत्तरी,कुल सौलह पाजिटिव मिले

corona virus

रतलाम,5 जून (इ खबरटुडे)। कोरोना संक्रमितों की संख्या में शनिवार को मामूली बढोत्तरी सामने आई। शुक्रवार को जहां केवल 12 कोरोना संक्रमित मिले थे,वहीं आज शनिवार को इसमें बढोत्तरी हुई है। शनिवार को कुल 16 कोरोना पाजिटिव मरीज मिले है।
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार को मिले सौलह कोरोना संक्रमितों में से सात मरीज रतलाम के जिनमें से तीन तो इन्द्रानगर के एक ही परिवार के है। इसके अलावा समीपस्थ ग्र्राम धराड में 4 कोरोना पाजिटिव मिले है,जबकि सैलाना और जावरा में केवल एक एक मरीज मिला है। शेष मरीज अन्य गांवों के है।

You may have missed