June 26, 2024

Patient Discharged रविवार को मिली 368 लोगों को स्वस्थ होने की खुशी,मेडिकल कॉलेज में 64 नए मरीज भर्ती

रतलाम,02 मई(इ खबरटुडे)। कोरोना से संक्रमित 368 लोगों को रविवार को स्वस्थ होने की खुशी मिली। इन्हें स्वस्थ होने पर आज डिस्चार्ज किया गया।

मेडिकल कॉलेज रतलाम से आज 80 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया। इसी प्रकार होम आइसोलेशन से 262 व्यक्तियों को नेगेटिव आने के उपरांत डिस्चार्ज किया गया। रतलाम स्थित शर्मा हॉस्पिटल से 1 व्यक्ति को आज डिस्चार्ज किया गया। रतलाम हास्पिटल से 4, जीडी हास्पिटल से 2, जनक हास्पिटल से 2, सिविल हास्पिटल रतलाम से 1, गायत्री हास्पिटल से 2, आरोग्यम हास्पिटल से 1, रेलवे हॉस्पिटल रतलाम से 3 व्यक्तियों को,सीएचएल हास्पिटल रतलाम से 2 व्यक्तियों को, तथा अन्य सेंटर से 8 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया। इस प्रकार रविवार 368 को व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया। डिस्चार्ज होने के बाद इन सभी ने कोविड निर्देशों कका पालन करने तथा अपने परिचितों, परिजनों को मास्क लगाने, पर्याप्त दूरी बनाए रखने के लिए प्रेरित करने का संकल्प भी लिया।

मेडिकल कॉलेज में 64 नए मरीज भर्ती 80 व्यक्ति डिस्चार्ज हुए

मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. जितेंद्र गुप्ता ने बताया कि आज मेडिकल कॉलेज में 64 नए मरीज भर्ती हुए। रविवार की स्थिति में मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में कुल बिस्तरों की संख्या 550 , आईसीयू बेड 56 सभी फुल है , एचडीयू में 172 बैड सभी फुल हैं। ऑक्सीजन बेड 120 सभी फुल हैं। नॉन ऑक्सीजन बैड 202 में से 96 पर पेशेंट भर्ती हैं। कुल 444 पेशेंट हॉस्पिटल में भर्ती है इनमें 296 पॉजीटिव हैं तथा शेष सस्पेक्टेड या ऑक्सीजन लेवल वाले हैं।कुल पॉजिटिव डैथ 06 (04 रतलाम, ,01 झाबुआ,01 धार ), हॉस्पिटल में रिक्त बेड 106 है। उन्होंने बताया कि मरीजों एवं उनके परिजनों को सभी सुविधाएं प्रदान करने के लिए किए जा रहे प्रयासों में निरंतर वृद्धि की जा रही है।

You may have missed