January 23, 2025

Indore Crime:लूडो खेल रहे दोस्तों में हुआ विवाद, चाकू मार कर दी हत्या

chaku

इंदौर,08 मई ( इ खबर टुडे)। खजराना थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात 19 वर्षीय आवेश अहमद की उसके साथियों ने चाकू मारकर हत्या कर दी। वह दोस्तों के साथ खाली मैदान में मोबाइल पर लूडो गेम खेल रहा था। पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। एक आरोपी अभी भी फरार जिसकी तलाश जारी है

टीआइ दिनेश वर्मा के मुताबिक घटना रात करीब 12 बजे अंगारा मैदान प्रिंस कालोनी की है। अली मस्जिद के पास इलियास कालोनी निवासी आवेश खान पुत्र रब्बानी की आरोपित इरफान उर्फ चाचा, अहमद उर्फ चिंटू, सरफराज अहमद ने चाकू और डंडे से हमला कर हत्या कर दी। टीआइ के मुताबिक आवेश के भाई फैज मोहम्मद ने पुलिस को बताया कि वह खाली मैदान में मोबाइल पर लूडो गेम खेल रहा था। आरोपित चिंटू का उसके दोस्त शान से विवाद हुआ। आवेश ने उसे बचाया तो आरोपितों ने सीने में चाकू मार दिया और डंडे से हमला कर दिया। फैज को गंभीर अवस्था में एमवाय अस्पताल ले गया लेकिन उसकी मौत हो गई। देर रात पुलिस ने आरोपित सरफराज को हिरासत में ले लिया और चाकू व डंडा भी जब्त कर लिया।

सिगरेट की बात पर हुआ था विवाद

टीआइ के मुताबिक यह बात भी सामने आई है कि आरोपित कुछ दिनों से छोटी-छोटी बातों पर विवाद कर रहे थे। कभी सिगरेट तो कभी मोबाइल का चार्जर देने की बात झगड़ा करने लगते थे। दो दिन पूर्व सिरगेट न देने पर आवेश को यहां से भगा दिया था। शुक्रवार रात भी रोजा इफ्तार के बाद आवेश उर्फ चांद ने चिंटू उर्फ अहमद रजा को फोन पर धमकाया था। कुछ देर बाद सभी एकत्र हुए और हमला कर दिया।

You may have missed