May 19, 2024

Congress Demonstration: पेयजल व अन्य समस्याओं को लेकर कांग्रेस का दिल बहार चौराहे पर जंगी प्रदर्शन,विधायक कार्यालय जाने से रोका प्रदर्शनकारियों को

रतलाम,16 मई (इ खबरटुडे)। शहर की जनता को पिछले कई समय से नारकीय जीवन जीने को मजबूर होना पड़ रहा हे! शहर का हर क्षेत्र का नागरिक पानी को तरस रहा है ! बिगड़ी हुई सफाई व्यवस्था, भारी भ्रष्टाचार, सीवरेज लाइन के कारण होने वाली परेशानियों एवं छोटे-छोटे व्यापारियों को एवं सब्जी फल विक्रेताओं के साथ होने वाले अन्याय के खिलाफ आज शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा दिल बहार चौराहे पर एक विशाल धरना देकर निगम प्रशासन एवं रतलाम नगर विधायक चेतन कश्यप को चेतावनी दी गई!

शहर कांग्रेस कमेटी एवं मोर्चा संगठनों के द्वारा आयोजित धरना प्रदर्शन को शहर कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र कटारिया ने संबोधित करते हुए कहा कि नगर निगम सेवा संस्थान के बजाय व्यापारिक संस्थान हो गई है, जिसका पूरा ध्यान वसूली पर है जनता की मूलभूत सुविधाओं पर उनका कोई ध्यान नहीं है नगर विधायक द्वारा भी प्रतिदिन पेयजल का जो आश्वासन दिया गया उसके बाद भी जनता को 5- 5 दिन तक पानी उपलब्ध नहीं हो पा रहा है! शहर में पट्टा धारणाधिकार के नाम से गरीब लोगों से आवेदन फॉर्म भरवा लिए गए लेकिन उन पर कोई कार्रवाई अभी तक नहीं की गई!

अगर अगले 8 दिनों में नगर की जल समस्या दूर नहीं हुई,शहर की सड़कों का नव निर्माण नहीं हुआ ,, गरीब रोज व्यवसाय कर अपना घर बार चलाने वाले व्यक्तियों का रोजगार छीनना बंद नहीं हुआ तो कांग्रेस उग्र आंदोलन करेगी ! आज के धरना प्रदर्शन को पूर्व विधायक पारस सकलेचा ने संबोधित करते हुए कहां शहर के मध्य की सड़कें खोद दी गई है निर्माण कार्य अत्यंत धीमी गति से चल रहा है! बाजार का व्यापार चौपट हो चुका है! श्रीमती यास्मिन शेरानी ने संबोधन में 8 दिन में पेयजल व्यवस्था सुधारने की चेतावनी दी!

रजनीकांत व्यास ने पेयजल अव्यवस्थाओं के लिए निगम प्रशासन को जवाबदार बताया जिन्होंने बिना किसी कार्य योजना के नवीन कालोनियों को शामिल कर दिया!

धरना प्रदर्शन पर आमजन को युवा कांग्रेस अध्यक्ष मयंक जाट, राजीव रावत, मुबारिक आरआर खान, सतीश पुरोहित, शांतिलाल वर्मा, विशाल डांगी ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष बसंत पंड्या, कमरुद्दीन कछवाय, विजय चौहान , अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ हितेश पैमाल, हिम्मत जैथवार, शैलेंद्र सिंह अठाना, मांगीलाल जैन, महीप मिश्रा रमेश शर्मा, आशीष डेनियल आदि ने संबोधित किया! कार्यक्रम का संचालन जोयब आरिफ ने किया !कार्यक्रम मैं वरिष्ठ फतेह लाल कोठारी, पूर्व अध्यक्ष विनोद मिश्रा मामा, प्रदेश सचिव मनसूर अली पटौदी, पूर्व पार्षद वहीद शेरानी, गणेश यादव , चंद्र प्रकाश पुरोहित फय्याज मंसूरी, युवक कांग्रेस अध्यक्ष सय्यद वुसत, महिला कांग्रेस अध्यक्ष मीना बग्गा, एनएसयूआई अध्यक्ष निलेश शर्मा ,श्रीमती कुसुम चाहर, रवि वर्मा, सुनील महावर, कविता महावर, सुमन लता बेरवा, वंदना अनिल पुरोहित मनोज शर्मा ,शांतु गवली, अमर सिंह शेखावत, निशा विजय ,फखरुद्दीन मंसूरी ,महमूद खान शेरानी, अशरफ बेलिम, आरिफा कछवाया, रजिया मंसूरी,इकरार चौधरी, रशीद अंसारी, कैलाश सोलंकी, छोटू चावड़ा, संजय खंडकर अकरम खान, संदीप शुक्ला, पीयूष बाफना, सोनू व्यास, सलीम भाई बागवान, संदीप नागर, दिलीप शर्मा, असलम ताबिश विजय पंड्या लाला, हिना शेख ,अनिल नांदेचा, जितेंद्र मिर्ची, जितेंद्र परिहार, ,जोंटी दुबे, नदीम मिर्जा, धर्मेंद्र शर्मा, राजकुमार लाला हेमंत अजमेरा, राजेश प्रजापत, अनिल पुरोहित, सकीना मनाशी, हेमलता व्यास, अमृत राठौड़, सलीम ट्रेलर ,अनवर भाइ, मंजू वाला आयशा कुरेशी आदि उपस्थित थे! धरना प्रदर्शन के पश्चात कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने महेंद्र कटारिया के नेतृत्व मैं शहर एसडीएम श्री पांडे को जिलाधीश महोदय के नाम ज्ञापन सौंपा! कांग्रेस कार्यकर्ता ने एक स्मरण पत्र पुराने वादों को याद रखने के लिए विधायक को देने के लिए विधायक कार्यालय की ओर गए लेकिन जिला प्रशासन ने वहां नहीं जाने दिया विधायक के नाम स्मरण पत्र एवं गुलाब का फूल एसडीएम श्री पांडे जी को सौंपा गया!

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds