May 5, 2024

कांग्रेस ने जारी की मध्यप्रदेश की 144 प्रत्याशियों की लिस्ट,छत्तीसगढ के लिए तीस उम्मीदवार घोषित,सैलाना और आलोट में पुराने चेहरों पर भरोसा,यहां देखिए पूरी लिस्ट

नई दिल्ली / भोपाल,15 अक्टूूबर (इ खबरटुडे)। विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस ने मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ की पहली सूचि जारी कर दी है। मध्यप्रदेश में 144 प्रत्याशियों के नाम घोषित किए गए हैैं,जबकि छत्तीसगढ मे तीस उम्मीदवार घोषित किए गए है। मध्यप्रदेश की 144 उम्मीदवारों वाली सूची में 57 विधायकों को दोबारा टिकट दिया गया है। इसके अलावा दूसरी सीटों पर पूर्व प्रत्याशी और नए चेहरे उतारे गए है। पीसीसी चीफ और पूर्व सीएम कमलनाथ को छिंदवाड़ा से उम्मीदवार बनाया गया है।

कांग्रेस की केन्द्रीय चुनाव समिति द्वारा घोषित की गई यह सूचि कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल के हस्ताक्षरों से जारी की गई है। मध्यप्रदेश के लिए जारी 144 प्रत्याशियों की लिस्ट में अधिकांश पुराने चेहरों को ही दोहराया गया है। रतलाम जिले के आलोट से मनोज चावला और सैलाना से हर्षविजय गेहलोत को दोबारा मौका दिया गया हैइसी तरह इन्दौर 1 से भाजपा के दिग्गज कैलाश विजयवर्गीय के सामने फिर से संजय शुक्ला को उतारा गया है। जीतू पटवारी को राऊ से और डा. विक्रान्त भूरिया को झाबुआ से टिकट दिया गया है।

शिवराज के सामने ‘हनुमान’ को उतारा

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सामने बुदनी से रामायण सीरियल में हनुमान का रोल करने वाले विक्रम मस्तान को टिकट दिया है। भोपाल की सात में तीन सीट नरेला में मनोज शुक्ला, मध्य से विधयाक आरिफ मसूद और बैरासिया से पूर्व प्रत्याशी जयश्री हरीकिशन को टिकट दिया गया है। यहां पर विधायक पीसी शर्मा की दक्षिण पश्चिम समेत चार सीट गोविंदपुरा, उत्तर और हुजूर पर प्रत्याशी का नाम घोषित नहीं किया गया है।

19 महिलाओं को टिकट दिया

कांग्रेस ने 144 प्रत्याशियों में 39 अन्य पिछड़ा वर्ग से प्रत्याशी बनाए है। सामान्य वर्ग से 47, अल्पसंख्यक वर्ग से 6, अनुसूचित जाति से 22 और अनुसूचित जनजाति वर्ग के 30 उम्मीदवार है। वहीं, उम्र के अनुसार 50 साल से कम उम्र के 65 उम्मीदवार उतारे है। इसमें 19 महिलाओं को टिकट दिया गया है।

छत्तीसगढ़ की लिस्ट

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds