November 1, 2024

MLA arrest : कांग्रेस विधायक जिग्नेश मेवाणी गिरफ्तार, असम पुलिस ने गुजरात के पालनपुर से किया गिरफ्तार

पालनपुर,21अप्रैल(इ खबर टुडे)। कांग्रेस के वडगाम विधायक और दलित नेता जिग्नेश मेवाणी को असम पुलिस ने पालनपुर सर्किट हाउस से बुधवार रात करीब 11:30 बजे गिरफ्तार किया। यह जानकारी मेवाणी की टीम से जुड़े एक कार्यकर्ता ने दी है।

उन्होंने कहा, ‘पुलिस ने अभी तक हमारे साथ एफआईआर की प्रति साझा नहीं की है। प्रथम दृष्टया में हमें उनके खिलाफ असम में दर्ज कुछ मामलों के बारे में सूचित किया गया है।’ जानकारी के मुताबिक, मेवाणी को सड़क मार्ग से अहमदाबाद ले जाया गया, जहां से उन्हें ट्रेन से असम के गुवाहाटी ले जाया जाएगा।

जिग्नेश मेवाणी ने बताई कुछ और वजह
मेवाणी ने कहा कि हो सकता है कि मेरे किसी ट्वीट के सिलसिले में मुझे गिरफ्तार किया गया हो। हालांकि मुझे अभी तक इस गिरफ्तारी का सही कारण पता पुलिस की तरफ से नहीं बताया गया है। वहीं मेवाणी की गिरफ्तारी को लेकर कांग्रेस नेता जगदीश ठाकोर ने कहा कि जिग्नेश के खिलाफ आरएसएस पर ट्वीट करने की शिकायत दर्ज कराई गई थी। यह एक विधायक को डराने-धमकाने का प्रयास है।

मेवाणी के समर्थन में सड़कों पर उतरे कार्यकर्ता
वहीं आधी रात को जैसे ही मेवाणी के समर्थकों को इस गिरफ्तारी का पता चला वैसे ही सभी अहमदाबाद एयरपोर्ट पहुंच गए और असम पुलिस के खिलाफ जमकर नारे लगाए।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds

Patel Motors

Demo Description


Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds