कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप की उपस्थिति में कांग्रेस पार्षद मनीषा विजय सिंह चौहान ने ली भाजपा की सदस्यता; कांग्रेस से जुड़े सहयोगी भी आए साथ
रतलाम, 10 मई (इ खबर टुडे ) । लोकसभा चुनाव में 13 मई को मतदान से पूर्व कांग्रेस नेताओं का भाजपा में आने का दौर अब भी जारी है। सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री चेतन्य काश्यप की उपस्थिति में कांग्रेस पार्षद मनीषा चौहान पति विजय सिंह चौहान ने अपने समर्थकों के साथ भाजपा की सदस्यता ली। मनीषा चौहान शहर के वार्ड क्रमांक 33 से कांग्रेस पार्षद है, जो कि भाजपा की रीति-नीति से प्रभावित होकर पार्टी में शामिल हो गई।
उनके साथ प्रशांत राठौर, युवराज सिंह चौहान, ओमप्रकाश तिवारी, रामसिंह चौहान, संजय भावसार, समीर चौबे, रूपेश देवड़ा, सुजाता चौबे, प्रभुसिंह तंवर एवं राजेश डोई ने भी भाजपा की सदस्यता ली। जिला सह मीडिया प्रभारी निलेश बाफना ने बताया कि इस अवसर पर विधानसभा संयोजक मनोहर पोरवाल, सह संयोजक प्रहलाद राठौड़, विधानसभा प्रभारी हरिराम शाह, नगर निगम अध्यक्ष मनीषा शर्मा, जिला उपाध्यक्ष सुनील सारस्वत, बलवंत भाटी, जिला मंत्री सोना शर्मा, शैलेंद्र सिंह सिसोदिया, जिला कोषाध्यक्ष जयवंत कोठारी, जिला कार्यालय मंत्री मनोज शर्मा, एमआईसी सदस्य भगत सिंह भदौरिया, मंडल महामंत्री राकेश परमार, व्यापारिक प्रकोष्ठ संयोजक रजनीश गोयल, जन भागीदारी समिति अध्यक्ष विनोद करमचंदानी, राजेंद्र सिंह गोयल आदि उपस्थित रहे।