January 12, 2025

मंदसौर के सीमामऊ में धीरेंद्र शास्त्री की तीन दिवसीय कथा की संपूर्ण तैयारी,प्रशासनिक व पुलिस के अधिकारी भी व्यवस्था बनाने में जुटे

dhirendra shastri

मंदसौर,04 जून(इ खबर टुडे)।सुवासरा विधानसभा के ग्राम खेजड़िया में बागेश्वर धाम के पं. धीरेंद्रकृष्ण शास्त्री की हनुमंत कथा की तैयारी अंतिम चरण में हैं। अभी कथा स्थल पर बड़े पंडाल बनाने की तैयारी की जा रही हैं। वहीं प्रशासनिक व पुलिस के अधिकारी भी व्यवस्था बनाने में जुटे हुए हैं।

कथा के आयोजक कैबिनेट मंत्री हरदीपसिंह डंग हैं। 6 जून को कलश यात्रा निकलेगी और 7 से 9 जून तक हनुमंत कथा होगी। यातायात पुलिस ने भी इन चार दिनों के लिए पूरा प्लान तैयार कर लिया है। पंडाल में श्रद्धालुओं के बैठने के लिए पटिये भी लगाए जा रहे हैं ताकि रात में कोई रुके तो समस्या नहीं हो।

चंबल नदी से निकाली जाएगी कलश यात्रा
श्री बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ग्राम खेजड़िया में 7 जून से 9 जून तक श्री हनुमंत कथा आयोजित होगी। इससे पूर्व 6 जून मंगलवार को बसई स्थित चंबल नदी से से कलश यात्रा निकाली जाएगी। कलश यात्रा का समापन कथा स्थल पर होगा। इसके बाद संत श्री कृष्णानंदजी महाराज अजमेर वाले के आशीर्वचन होंगे। तीन दिवसीय कथा की संपूर्ण तैयारी आयोजन समिति द्वारा कर ली गई है। 4.5 लाख वर्गमीटर का वाटरप्रूफ पंडाल तैयार किया जा रहा। श्रद्धालुओं के लिए कथा पंडाल के चारो तरफ पेयजल व्यवस्था की गई हे। 100 अस्थायी शौचालय बनाए जा रहे हैं।

श्रद्धालुओं के लिए भोजन प्रसादी की व्यवस्था
बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए भोजन प्रसादी की भी उचित व्यवस्था आयोजन समिति द्वारा की गई हैं। कथा प्रतिदिन अपरान्ह 3 बजे प्रारंभ होगी। कथा के तीसरे दिन 8 जून को दोप. 12 बजे दिव्य दरबार लगेगा। रात 8 बजे प्रसिद्ध भजन गायक कन्हैया मित्तल की भजन संध्या होगी।

कथा को लेकर क्षेत्र के लोगों में उत्साह
मंदसौर से लेकर भानपुरा तक हनुमंत कथा को लेकर लोगो में विशेष उत्साह और उमंग है। कथा के दौरान लगभग 15 हजार से अधिक महिलाओं व पुरुषों द्वारा सेवाएं दी जाएगी। शनिवार को भी कैबिनेट मंत्री हरदीपसिंह डंग ने कथा स्थल पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। ग्राम खेजड़िया में कंट्रोल रुम पहुंचकर विभिन्न संगठनों और समितियों के साथ बैठक की।

पार्किंग तथा मार्ग व्यवस्था
ग्राम खेजड़िया में 6 जून को कलश यात्रा तथा दिनांक 7 से 9 जून तक श्री हनुमंत कथा के दौरान आने वाले लोगों की सुविधा के लिए मार्ग तथा पार्किंग व्यवस्था प्रतिदिन सुबह 8 बजे से रात 12 बजे तक रहेगी।

-मंदसौर से बसई – सुवासरा – शामगढ़ – गरोठ – भानपुरा तरफ आने-जाने के लिए डिगांव से कचनारा-कयामपुर-बसई मार्ग का ही उपयोग करें।

-ग्राम लदूना से बसई – सुवासरा – शामगढ़ – गरोठ – भानपुरा आने-जाने के लिए सीतामऊ में लदूना चौराहे से डिगांव होकर कचनारा – कयामपुर – बसई मार्ग का उपयोग करें।

-भारी वाहन ट्रक, ट्रेलर आदि मार्ग की यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए कचनारा, मेलखेड़ा, सुवासरा में रोके जा सकते हैं। अतः ट्रांसपोर्ट संचालक अपने वाहन चालकों को निर्देशित करें कि जरुरी न हो तो इन मार्गों से रात 12 बजे से सुबह 8 बजे के बीच ही आना-जाना करें।

  • सीतामऊ-सुवासरा मार्ग पर टोल प्लाजा के समीप सेमलिया रानी तिराहे से ग्राम लारनी तिराहे तक का मार्ग कथा में जाने वाले श्रोताओं के अतिरिक्त अन्य सभी वाहनों के लिए प्रतिबंधित रहेगा।

You may have missed