December 24, 2024

रतलाम \शहर में बिगड़ती यातायात व्यवस्था को लेकर आमजन परेशान, ट्रैफिक पुलिस सिर्फ चालान बनाने में व्यस्त,ट्रैफिक सिग्नल से भी कोई फायदा नहीं

rtn

रतलाम ,07 जनवरी (इ खबर टुडे ) रतलाम शहर में नये साल के शुरुआत के साथ ही यातायात व्यवस्था पूरी तरह से बिगड़ती नज़र आ रही है। नगर के मुख्य बाजारों में लम्बे -लम्बे जाम लगने की स्थिति मानो आम बात हो गई। इन क्षेत्रों में ना तो कोई चार पहिया वाहनों के आवागमन का मापदंड है और नहीं कोई पुलिस का जवान मोके पर मौजूद रहता है।विभाग द्वारा शहर के कुछ स्थानों पर ट्रैफिक सिग्नल लगाए गये है। लेकिन उनसे भी यातायात व्यवस्था पर कोई खास फर्क नहीं पड़ा है।

शहरवासियों का कहना है शहर के बाहर जाम तो लगता ही हैं लेकिन शहर के अंदर सब्जी मंडी रोड, न्यू रोड , माणक चौक , बजाज खाना ,बाजना बस स्टैंड,आदि जगहों पर लोग वाहन खड़े कर अवैध रूप से सामान को सड़क पर रखकर अतिक्रमण करते हैं वही अपनी मर्जी अनुसार वाहन खड़े खड़े कर देते है। साथ ही जिला मुख्यालय के ग्रामीण क्षेत्र के लोगों का कहना है कि ट्रैफिक पुलिस सिर्फ चालान बनाने में व्यस्त है। बाकी शहर की ट्रैफिक व्यवस्था राम भरोसे चल रही है। शहर केअधिकांश वाहन चालक मुख्य बाजारों में चार पहिया वाहन लाकर सड़क पर ही खड़े कर देते हैं जिससे जाम लग जाता है। पुलिस कर्मचारी इनको देख कर भी अनदेखा करते हैं। लोगों का कहा कि हमने कई बार इन्हें सही स्थान पर वाहन खड़े करने की सलाह भी देते है लेकिन बड़े व्यपारियो और पुलिस की सांठ गांठ के चलते इन्हे कोई फर्क नहीं पड़ता इनकी वजह से दो पहिया चालक परेशान होते रहते है।

शहर में आम लोग और ग्रामीणों के ऊपर पुलिस यातायात के नियम उल्लंघन के चालान बनाती है, लेकिन अगर कोई प्रतिष्ठित धन संपन्न व्यक्ति की वजह से यातायात बांधित होने पर कोई कार्यवाही नहीं की जाती है। मुख्यालय पर ग्रामीण क्षेत्रों से मजदूरी करने आने वाले मजदूरों को यातायात पुलिस इन्हें बेवजह रोक-टोक कर चालान वसूल करती है जिससे वह परेशान होते हैं।

शहर में यातायात बिगड़ने का मुख्य कारण अतिक्रमण और नो पार्किंग में वाहन खड़े करना
यातायात व्यवस्था को सुगम सुरक्षित बनाने तथा उल्लंघनकर्ताओं पर प्रभावी बनाने के लिए यातायात पुलिस को अब नो पार्किंग में गाड़ी खड़ी करने वालों का यातायात विभाग हाइटेक तरीके से चालान काटने की जरूरत है । वही नए सिस्टम से पुलिस नई डिवाइस के जरिए तत्काल फोटो खींचकर चालान काट सकती है । गाड़ी पर क्यूआर कोड वाला चालान चस्पा किया जाएगा और चंद मिनट में ई-चालान डिवाइस मशीन चालान कट जाता है । डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड के साथ-साथ क्यूआर कोड से भी चालान कटाने की सुविधा होती है ।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds