January 24, 2025

रिद्धि सिद्धि रेजिडेंसी में रंगारंग फाग उत्सव का हुआ आयोजन

rtv

,रतलाम ,17 मार्च(इ खबर टुडे)। शनिवार को रिद्धि सिद्धि रेजिडेंसी में सभी मातृशक्तियों द्वारा फाग उत्सव का आयोजन किया गया । जिसमें राधा कृष्ण के संग सभी ने गुलाल तथा फूलों से होली खेली और रास किया। कार्यक्रम में महिलाओ द्वारा राधा कृष्ण की वेशभूषा में उत्सव मनाया गया।

भजन तथा गीतों को गाकर एवं नृत्य कर भगवान राधा कृष्ण की भक्ति की। इस आयोजन में रिद्धि सिद्धि रेसीडेंसी , पीएनटी कॉलोनी तथा जवाहर नगर की सभी मातृशक्तियां सम्मिलित हुई ।

You may have missed