Colonel Vijay Rawat/बीजेपी में शामिल हुए जनरल बिपिन रावत के भाई कर्नल विजय रावत
नई दिल्ली,19 जनवरी(इ खबर टुडे)देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत के भाई रिटायर्ड कर्नल विजय रावत आज बीजेपी में शामिल हो गये। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इसकी जानकारी देते हुए बताता कि पार्टी की विचारधारा से प्रभावित होकर कर्नल विजय रावत ने भाजपा में शामिल होने का फैसला किया है। इनके पार्टी में आने से प्रदेश बीजेपी को और मजबूती मिलेगी।
बीजेपी में शामिल होने के बाद दिवंगत सीडीएस बिपिन रावत के भाई कर्नल विजय रावत ने पार्टी में शामिल करने के लिए सबका आभार जताया और प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि उनकी सोच और विजन अद्भुत है। इससे पहले बुधवार को कर्नल विजय रावत (सेवानिवृत्त) ने दिल्ली में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात भी की थी। उसके बाद से ही उनके पार्टी में शामिल होने के कयास लगाये जा रहे थे।
उत्तराखंड में बीजेपी की स्थिति अच्छी नहीं है और ऐसे में कर्नल रावत का पार्टी में शामिल होना पार्टी के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। खास तौर पर उत्तराखंड में पूर्व सैनिकों और सेना में भर्ती लोगों की अच्छी-खासी संख्या है। उनका एकमुश्त वोट किसी भी पार्टी के लिए बहुत फायदेमंद हो सकता है।
सभी पार्टियों की नजर इस वोट बैंक पर है। आम आदमी पार्टी ने तो अपना मुख्यमंत्री चेहरा भी पूर्व सैन्य अधिकारी को बनाया है। आपको बता दें कि उत्तराखंड विधानसभा में 70 सीटें हैं और सरकार बनाने के लिए 36 सीटों की जरूरत होगी। राज्य में 14 फरवरी को वोट डाले जाएंगे और चुनाव नतीजों की घोषणा 10 मार्च को होगी।