mainखबरे जिलों सेब्रेकिंग न्यूज़रतलाम

patch work: पेच वर्क में शिकायतों को कलेक्टर गंभीरता से,शहर में पैच वर्क कार्य का भुगतान नियुक्त अधिकारी की जांच पश्चात ही होगा

रतलाम,04जनवरी (इ खबर टुडे)। कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम ने रतलाम शहर में सड़कों पर पेचवर्क संबंधी शिकायतों को गंभीरता से लिया है। शहर में नगर निगम के द्वारा सड़कों पर किए जा रहे पैच वर्क के संबंध में आए दिन शिकायतें प्राप्त होती रहती हैं। खासतौर पर पैलेस रोड के पैच वर्क की गुणवत्ता के संबंध में गंभीर शिकायत प्राप्त हुई है।

पैलेस रोड का पैच वर्क प्रथम दृष्टया ही गुणवत्ताविहीन है। अतः कलेक्टर द्वारा न केवल पैलेस रोड का पेच वर्क दोबारा कराने के निर्देश दिए गए हैं बल्कि निगमायुक्त को यह भी निर्देशित किया है कि नगर निगम के अधिकारियों के अलावा भी एक तकनीकी अधिकारी पृथक से समस्त सड़क पैच वर्क का निरीक्षण करेगा। कलेक्टर को रिपोर्ट देगा, उसके पश्चात ही समस्त पैच वर्क कार्यों का भुगतान ठेकेदार को किया जा सकेगा। कलेक्टर द्वारा पृथक से जांच के लिए लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री अनुरागसिंह को नियुक्त किया गया है जो पैलेस रोड पर पैच वर्क गुणवत्ता की जांच 5 जनवरी तक करके रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे।

Back to top button