September 20, 2024

रतलाम / पंचायत तथा नगरीय निकाय उप निर्वाचन के लिए कलेक्टर श्री बाथम ने नोडल अधिकारी नियुक्त किये

रतलाम 23 अगस्त (इ खबर टुडे)। त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन 2024 तथा नगरी निकाय उप निर्वाचन 2024 के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों के संचालन हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश बाथम ने 14 नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की है।

जारी किए गए आदेश के अनुसार मैनपॉवर मैनेजमेंट के लिए जिला पंचायत के सीईओ श्रृंगार श्रीवास्तव नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट तथा कानून व्यवस्था के लिए अपर जिला दंडाधिकारी आर एस मंडलोई को नोडल अधिकारी नियुक्ति किया गया है। इसी प्रकार शिकायत निवारण के लिए परियोजना अधिकारी शहरी विकास अरुण पाठक, ट्रेनिंग मैनेजमेंट के लिए प्राध्यापक महाविद्यालय डॉ रियाज मंसूरी, मत पत्र मुद्रण तथा स्ट्रांग रूम के लिए जिला कोषालय अधिकारी रमेश मौर्य, ई व्ही एम मैनेजमेंट के लिए कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग अनुराग सिंह, निर्वाचन मानदेय के लिए जिला पेंशन अधिकारी श्री मोहनलाल लखनवी, प्रेक्षक से संबंधित कार्य के लिए सहायक आबकारी आयुक्त डॉ शादाब अहमद सिद्दीकी, मैटेरियल मैनेजमेंट के लिए मंडल संयोजक जनजाति कार्य विभाग देवेंद्र ओझा, मीडिया मैनेजमेंट के लिए जिला जनसंपर्क अधिकारी शकील अहमद, ट्रांसपोर्ट मैनेजमेंट के लिए जिला परिवहन अधिकारी दीपक मांझी, कंप्यूटराइजेशन तथा सॉफ्टवेयर मैनेजमेंट के लिए जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी श्रेय भावसार, निर्वाचन व्यय लेखा के लिए संभागीय लेखा अधिकारी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा दीपक बालन तथा यूआरएल पोर्टल के लिए प्रशिक्षक ई दक्ष केंद्र मनीष शर्मा नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं।

सेक्टर आफिसर नियुक्त
जारी आदेश के अनुसार जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश बाथम ने नगर पालिका परिषद जावरा के वार्ड क्रमांक 4 के पार्षद पद निर्वाचन हेतु सहायक प्राध्यापक सहदेव घोष तथा नगर परिषद ताल के वार्ड क्रमांक 9 के पार्षद पद निर्वाचन हेतु प्राचार्य महाविद्यालय ताल राजेश मईड़ा को सेक्टर अधिकारी नियुक्त किया गया है। उक्त अधिकारियों को निर्वाचन आयोग द्वारा विशेष कार्यपालिक दंडाधिकारी की शक्तियां प्रदान की जाएगी।

वीडियो निगरानी दल गठित
जिले में नगरी निकाय उप निर्वाचन 2024 के अंतर्गत नगर पालिका परिषद जावरा के वार्ड क्रमांक 4 एवं नगर परिषद ताल के वार्ड क्रमांक 9 के पार्षद निर्वाचन हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश बाथम ने वीडियो निगरानी दल गठित किया है। जो निर्वाचन के दौरान राजनीतिक दलों प्रत्याशियों द्वारा की जा रही रैली, आमसभा, निर्वाचन व्यवस्था से संबंधित घटनाओं आदि की निगरानी तथा वीडियोग्राफी करने के लिए एवं आदर्श आचरण संहिता के उल्लंघन से संबंधित मामलों की शिकायत और सूचनाओं पर तत्काल जांच तथा प्रभावी कार्रवाई करेगा।

जारी किए गए आदेश के अनुसार नगर पालिका परिषद जावरा के वार्ड क्रमांक 4 के पार्षद पद हेतु मंडी निरीक्षक दिनेशचंद्र शर्मा, सहायक उप निरीक्षक हरिश्चंद्र मईड़ा एवं नगर परिषद ताल के वार्ड क्रमांक 9 के पार्षद पद निर्वाचन हेतु उप यंत्री कमलेश गौर तथा सहयोगी के रूप में सहायक उप निरीक्षक शाकिर मोहम्मद को वीडियो निगरानी दल में सम्मिलित किया है।

You may have missed