Ratlam when unlocked/कलेक्टर ने 01 जून को अनलॉक होने पर रतलाम जिले में भीड़ नियंत्रण के लिए अधिकारियो को दिए सतर्क रहने के निर्देश,मास्क की अनदेखी करने वालो के खिलाफ होगी सख्त कार्यवाही
रतलाम,30 मई (इ खबरटुडे)।कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने आगामी 1 जून से कोरोना कर्फ्यू में दी जाने वाली छूट एवं प्रतिबंधों की शिथिलता की जानकारी जिले के अधिकारियों को वीसी के माध्यम से देते हुए निर्देशित किया कि कोरोना संक्रमण का प्रसार नहीं हो।
किसी भी स्थान पर भीड़ एकत्रित नहीं हो, इसके लिए 1 जून से सभी अधिकारी मुस्तैदी से कार्य करें। रतलाम शहर में इसके लिए 40 दल बनाए जाएंगे जो निगरानी का कार्य करेंगे। पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी ने भी अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए।
कलेक्टर ने निर्देश दिए कि जिन गतिविधियों के लिए 1 जून से अनुमति दी जा रही है उनका संचालन अनुशासित ढंग से हो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाए। मास्क नहीं पहनने वालों पर कार्रवाई की जाना है। आदेशों का अक्षरश: पालन करवाया जाए।
कलेक्टर ने अन्य बिंदुओं पर भी दिशा निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी ने पुलिस अधिकारियों को मुस्तैदी से कार्य करने एवं कोरोना गाइडलाइन का पालन सख्ती से कराने के निर्देश दिए। सीईओ जिला पंचायत श्रीमती मीनाक्षीसिंह, अपर कलेक्टर श्रीमती जमुना भिड़े, एसडीएम अभिषेक गहलोत, डिप्टी कलेक्टर सुश्री सिराली जैन, सुश्री मनीषा वास्कले, सुश्री कृतिका भीमावद, सीएसपी हेमंत चौहान, निगमायुक्त सोमनाथ झारिया, शहर के थाना प्रभारी आदि उपस्थित थे।