mainब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेश

ब्रेकिंग न्यूज़ :सीएम शिवराज सिंह चौहान आज शाम प्रदेश की जनता को संबोधित करेंगे

भोपाल,25 अप्रैल (इ खबरटुडे)। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम शिवराज सिंह चौहान आज शाम 7 बजे प्रदेश की जनता को संबोधित करेंगे। वे इस संबोधन में प्रदेश सरकार द्वारा कोरोना वायरस महामारी को रोकने के प्रयास और इससे संक्रमित मरीजों के लिए किए जा रहे प्रबंध की भी जानकारी देंगे।

मध्य प्रदेश में आक्सीजन की कमी को दूर करने के लिए लगातार वायुसेना के विमान इंदौर और भोपाल से खाली आक्सीजन टैंकर को भरने के लिए पहुंचा रहे हैं ताकि उनके जाने का समय बच सके।

मंत्री विश्वास सारंग ने किया आइसोलेशन स्पेशल एक्सप्रेस का निरीक्षण
मंत्री विश्वास सारंग ने रविवार को भोपाल रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 6 स्थित 320 आक्सीजनयुक्त आइसोलेशन स्पेशल एक्सप्रेस का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

इस दौरान उनके साथ कलेक्टर भी थे। उन्होंने इसी के साथ स्टेशन पर बने कंट्रोल रूम का भी निरीक्षण किया। इसके शुरू होने से कोविड मरीज़ों को काफी राहत मिलेगी।

Related Articles

Back to top button