mainब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेश

Rain in MP: सीएम शिवराज ने प्रदेश में बाढ़ की स्‍थिति को लेकर प्रधानमंत्री मोदी से की बात

भोपाल,24अगस्त(इ खबर टुडे)। वेदर सिस्‍टम के कमजोर पड़ने के बाद प्रदेश में बारिश का दौर फिलहाल थम गया, लेकिन तक लगातार दो-तीन दिनों तक हुई बारिश के चलते प्रदेश के कई इलाकों में अब भी बाढ़ जैसे हालात हैं। अनेक जगहों पर जलभराव की वजह से फंसे लोगों को निकालने के लिए रेस्‍क्यू आपरेशन चलाने पड़े हैं।

मंगलवार को सीएम शिवराज सिंह ने कुछ जिलों के बाढ़ग्रस्‍त इलाकों का सर्वे करते हुए हालात का जायजा लिया था। बुधवार सुबह सीएम शिवराज ने इस संदर्भ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर चर्चा की और उन्‍हें प्रदेश में विगत दिनों हुई अतिवृष्टि और इससे उत्पन्न बाढ़ और जल भराव की विस्तृत जानकारी दी।

चर्चा के दौरान सीएम शिवराज ने प्रधानमंत्री को बेतवा नदी में आई बाढ़ से प्रभावित हुए विदिशा जिले के क्षेत्रों के बारे में भी रेस्क्यू ऑपरेशन और राहत कैंपों की जानकारी दी। सीएम ने इस विकट परिस्‍थिति में आर्मी, एनडीआरएफ की तुरंत मदद पहुंचाने के लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद देते हुए उनका आभार जताया। मुख्यमंत्री ने अतिवृष्टि से प्रभावित जिलों रायसेन, गुना, राजगढ़, सागर ,भोपाल सहित अन्य स्थानों की जानकारी से भी प्रधानमंत्री मोदी को अवगत कराया।

Back to top button