January 23, 2025

Hoisted tricolor/सीएम शिवराज सिंह चौहान ने रीवा में फहराया तिरंगा

cm_shivraj_singh_chouhan_fly_flag

भोपाल,26 जनवरी (इ खबरटुडे)। मध्य प्रदेश में गणतंत्र दिवस का मुख्य आयोजन भोपाल के लालपरेड मैदान में हुआ, यहां मध्यप्रदेश विधानसभा के सामयिक अध्यक्ष रामेश्वर शर्मा ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने रीवा के एसएएफ ग्राउंड में तिरंगा फहराया।

मुख्यमंत्री प्रदेशवासियों के नाम संदेश का वाचन किया। भोपाल में गणतंत्र दिवस परेड में पुलिस और विशेष सशत्र बल की 13 कंपनियों द्वारा मार्च पास्ट किया। मार्च पास्ट में अश्वारोही दल और श्वान दल भी शामिल रहा। इस दौरान 15 विभागों द्वारा आकर्षक झांकियों की प्रस्तुति की गई। झांकियों में आकर्षण का केंद्र मेट्रो रेल की झांकी रहीं, जिसने मध्य प्रदेश के विकास को दर्शाया।

राजस्व और परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने गणतंत्र दिवस के मौके पर छिंदवाड़ा पुलिस लाइन स्थित मैदान में ध्जारोहण किया। मंत्री गोविंद राजपूत ने सुबह 9 बजे ध्जारोहण किया। जिसके बाद खुले वाहन में कलेक्टर सौरभ सुमन और एसपी विवेक अग्रवाल के साथ परेड का निरीक्षण किया। जिसके बाद राजपूत ने मुख्यमंत्री के संदेश को वाचन किया।

जिसमें बताया गया कि कोरोना की बीमारी सबसे बड़ी चुनौती के तौर पर उभरी है। सरकार के कार्य भार संभालते ही संक्रमण नियंत्रण को प्राथमिकता देते हुए द्रुत गति से कम करना शुरू कर दिया। राज्य में टेस्टिंग क्षमता 300थी और लैब कि संख्या 3 थी, अब टेस्टिंग 54 हजार और लैब की संख्या 32 हो गई है। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं और अधिकारी व आमजन मौजूद थे।

You may have missed