January 23, 2025

रतलाम / सीएम राइज विनोबा का 10 दिवसीय समर कैम्प आरम्भ

Summar_Camp

रतलाम,01 मई(इ खबर टुडे)। सीएम राइज विनोबा के समर कैम्प में विद्यार्थियों को थियेटर, ड्राइंग, पेंटिंग और खेल की बारीकियां सीखने के दृश्य यह बतातें है कि आनंदमयी वातावरण में विद्यार्थी सीखने और शिक्षक सीखाने को उत्सुक रहते हैं। विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास में इन गतिविधियों के सकारात्मक परिणाम होंगे। उक्त विचार जिला शिक्षा अधिकारी के.सी. शर्मा ने सीएम राइज विनोबा के 10 दिवसीय समर कैम्प के उद्घाटन अवसर पर व्यक्त किये।

समर कैम्प में 115 विद्यार्थी और 9 शिक्षक स्वैच्छिक रूप से भाग ले रहे हैं। कैम्प प्रभारी हीना शाह ने बताया कि पहले दिन थियेटर के अंतर्गत फीलिंग, टंक ट्विस्ट,साउंड और ब्रीथ का संयोजन रंगमंच से जुड़े संस्था के उप प्राचार्य गजेंद्र सिंह राठौर तथा हर्षिता सोलंकी ने करवाया। खेल में जगदीश पानोला और हर्षवर्धन सिंह ने लांग जम्प और इनडोर खेल करवाये। ड्राइंग और पेंटिंग में सरिता राजपुरोहित और सीमा चौहान ने अंक आधारित ड्राइंग कला सिखाई।

प्राचार्य संध्या वोरा के मार्गदर्शन में कविता वर्मा, अमित झा, प्रह्लाद बैरागी, पिंकी सोलंकी, माधुरी तलेरा सहित सपोर्टिंग स्टाफ कैम्प में अपना योगदान दे रहें हैं। उक्त जानकारी देते हुए उप प्राचार्य श्री राठौर ने बताया कि इन गतिविधियों के साथ सुबह के सत्र में लाइफ स्किल्स और 21 वीं सदी के कौशल पर भी गतिविधियां प्रारम्भ की गई है।

You may have missed