January 23, 2025

Air Service : सीएम मोहन यादव ने किया ‘पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा’ का शुभारंभ, एक माह तक किराये में 50% छूट

air texi

भोपाल,13 जून(इ खबर टुडे)। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गुरुवार को भोपाल के राजा भोज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा का शुभारंभ किया। भोपाल से जबलपुर जाने वाली पहली फ्लाइट को मुख्यमंत्री ने फ्लैग ऑफ किया। यह फ्लाइट भोपाल से जबलपुर होकर रीवा जाएगी। उसके बाद सिंगरौली लैंड होगी।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भोपाल एयरपोर्ट पर टिकट बुकिंग काउंटर का भी शुभारंभ किया। यात्रियों को बोर्डिंग पास प्रदान किए। राज्य स्तरीय शुभारंभ समारोह में उप-मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मेन्द्र सिंह लोधी, पर्यटन एवं संस्कृति विभाग के प्रमुख सचिव और मप्र टूरिज्म बोर्ड के प्रबंध संचालक शिव शेखर शुक्ला, पर्यटन विकास निगम के प्रबंध संचालक डॉ. इलैयाराजा टी, टूरिज्म बोर्ड की अपर प्रबंध संचालक बिदिशा मुखर्जी भी इस दौरान मौजूद रहे।

इतना लगेगा किराया
बुकिंग करवाने पर पहले एक माह तक 50 प्रतिशत की छूट मिलेगी। उदाहरण के लिए, इंदौर से उज्जैन तक का किराया 3000 रुपये के करीब है, जो छूट के बाद मात्र 1500 रुपये होगा। इसी प्रकार, भोपाल का भी किराया छूट के बाद 1500 रुपये ही होगा। यह किराया वंदे भारत ट्रेन के किराये से भी कम है, जिससे यात्रियों को सस्ती और सुविधाजनक हवाई सेवा का लाभ मिलेगा।

‘पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा’ के तहत प्रदेश के आठ प्रमुख शहरों भोपाल, इंदौर, जबलपुर, रीवा, उज्जैन, ग्वालियर, सिंगरौली और खजुराहो को हवाई सेवा के माध्यम से जोड़ा गया है। इस सेवा का संचालन मध्यप्रदेश पर्यटन बोर्ड द्वारा लोक निजी भागीदारी (पीपीपी) के आधार पर मेसर्स जेट सर्व एविएशन प्राइवेट लिमिटेड (फ्लायओला) द्वारा किया जा रहा है। इस पहल का उद्देश्य पर्यटन स्थलों की कनेक्टिविटी को सुदृढ़ करना और यात्रियों के लिए यात्रा को अधिक सुगम बनाना है।

You may have missed