December 25, 2024

CM शिवराज बोले-मध्यप्रदेश को नंबर 1 बनाने का रोडमैप तैयार

Shivraj Singh

नई दिल्ली,13 अक्टूबर(इ खबर टुडे)। पंचायत आजतक के अहम तेरहवें सत्र शिवराज लगाएंगे चौका में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शिरकत की.इस सत्र के दौरान शिवराज सिंह ने कहा कि उन्हें कांग्रेस से विरासत में एक जर्जर मध्यप्रदेश मिला. शिवराज ने दावा किया कि उनकी सरकार के कार्यकाल में विकास दर लगभग डबल डिजिट रही है. शिवराज ने दावा किया कि राज्य की आर्थिक उपलब्धि किसी चमत्कार से कम नहीं है.

शिवराज सिंह ने कहा कि उनकी सरकार ने कांग्रेस की शीर्ष पर फैसले करने की परंपरा को खत्म करने हुए गांव और शहर के स्तर पर फैसला करने की परंपरा की नींव रखी. शिवराज ने कहा कि उनके कार्यकाल में किसानों को सशक्त किया गया और पंचायतों में फैसला लिया जाने लगा.

इस सत्र के दौरान चर्चा में शिवराज सिंह ने कहा कि उन्होंने मध्यप्रदेश के तेज विकास के जरिए देश का नंबर वन स्टेट बनाने के लिए रोड मैप बना लिया है और जल्द उसपर काम शुरू कर दिया जाएगा.

अपने रोडमैप पर बात करते हुए शिवराज सिंह ने कहा कि उनकी सरकार कृषि में बड़े सुधार कर रही है और अब किसानों की आमदनी में बड़ा इजाफा करने की तैयारी है. शिवराज सिंह ने कहा कि बीते दो साल में राज्य में 2 लाख करोड़ का निवेश आया है. इस निवेश के चलते राज्य में बड़े रोजगार आए हैं और अब इस रोजगार को और बढ़ाने की जरूरत है.

शिवराज ने कहा कि महिलाओं और बच्चों के खिलाफ कोई भी अपराध होगा तो पुलिस थानों में एफआईआर जरूर लिखी जाएगी. शिवराज ने कहा कि पूर्व की सरकारों की तरह उनकी सरकार एफआईआर न करके आंकड़ों को सुधारने में विश्वास नहीं रखती है.

वहीं राज्य में संतों की नाराजगी खासतौर पर कंम्प्यूटर बाबा पर शिवराज ने कहा कि निंदा करने वाले को नजदीक रखना चाहिए. क्योंकि आलोचना हमेशा आदमी को सही मार्ग पर रखने का काम करती है.

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds