January 23, 2025

Sonali Phogat Death : क्लब मालिक और ड्रग पेडलर गिरफ्तार, कांग्रेस नेता ने की CBI जांच की मांग

sonali

गोवा,27अगस्त(इ खबर टुडे)। सोनाली फोगाट मौत मामले में गोवा पुलिस ने कर्लीज रेस्तरां के मालिक को गिरफ्तार कर लिया है। यह वही रेस्तरां है जहां सोनाली को जबरन ड्रग्स दिया गया था। इसके अलावा पुलिस ने गोवा के उस ड्रग पेडलर को भी गिरफ्तार कर लिया है जिसने सोनाली के पीए को ड्रग सप्लाई किया था। बताया जा रहा है कि रेस्तरां में छापेमारी के बाद यहां के टॉइलट से ड्रग भी बरामद किया गया है।

सोनाली फोगाट मामले में उनके पीए सुधीर सांगवान और साथी को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। अब रेस्तरां के मालिक और ड्रग पेडलर की गिरफ्तार के बाद अब तक शिकंजे में आए लोगों की संख्या 4 हो गई है। पुलिस ने बताया कि जिस वॉशरूम से ड्रग मिला है, यह वही वॉशरूम है, जहां सोनाली फोगाट गई थीं।

रातभर ड्रग पेडलर से पूछताछ
ड्रग पेडलर को पुलिस ने रातभर पूछताछ की। पूछताछ में ड्रग पेडलर से सामने आया कि वह पहले से ही सुधीर सांगवान को जानता था। उसने सुधीर को ही ड्रग सप्लाई की थी। पुलिस ने दावा किया है कि कर्लीज से बरामद ड्रग सिंथेटिक है। इसी के चलते कर्लीज के मालिक को गिरफ्तार किया गया है। अब पुलिस पूछताछ के बाद आगे की कडियां जोड़ेगी।

ड्रग पेडलर और कर्लीज ओनर के संबंध!
पुलिस दोपहर 12 बजे आरोपियों को कोर्ट में पेश करेगी। पेशी के दौरान आरोपियों से पूछताछ के लिए पुलिस उनकी कस्टडी मांग सकती है। सूत्रों ने बताया कि रेस्तरां के मालिक से पूछताछ और ड्रग पेडलर से पूछताछ के बाद यह भी पता चलेगा कि दोनों के बीच कोई संबंध हैं या नहीं।

You may have missed