January 23, 2025

Chadar Sharif : चादर शरीफ रतलाम होकर जाना शहर का सौभाग्य – विधायक चेतन्य काश्यप

chadar

मुख्यमंत्री द्वारा अजमेर शरीफ भेजी गई चादर शरीफ रतलाम आई

रतलाम,31 जनवरी (इ खबरटुडे)। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान द्वारा अजमेर उर्स में भेजी जा रही चादर शरीफ लेकर मंगलवार को पूर्व राज्यमंत्री एस.के. मुद्दीन रतलाम पहुचे। विधायक चेतन्य काश्यप सहित पार्टी पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष राजेंद्रसिंह लुनेरा, मंडल अध्यक्ष आदित्य डागा, पार्षद शबाना खान, पूर्व महापौर शैलेंद्र डागा, मनोहर पोरवाल, शहर काजी अहमद अली सहित पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।

विधायक श्री काश्यप ने इस मौके पर कहा कि हर वर्ष की तरह इस बार भी मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान द्वारा अजमेर उर्स चादर शरीफ भेजी जा रही है। यह शहर का सौभाग्य है कि हर बार चादर शरीफ रतलाम होकर जाती है। देश और प्रदेश में अमन-चेन, सुख-शांति और खुशहाली बनी रहे, यहीं प्रार्थना करते है। विधायक कार्यालय पर चादर शरीफ के पहुंचने की सूचना पर बड़ी संख्या में समाजजन भी यहां पहुंचे।

यहां आयोजित कार्यक्रम के दौरान स्वागत भाषण भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष इब्राहिम शेरानी ने दिया। जिलाध्यक्ष मंसूर जमादार, मुबारिक शेरानी, प्रो. इमरान हुसैन, शब्बीर राही, हमीद खान, वाजिद खान, रईस कुरैशी, इरफान अंसारी, फैययाज खान, सोहेल शाह, शरीफ कुरैशी, नारियम मंसूरी, रशीद खान, अब्दुल खान, अमजद शेरानी, शोएब शेरानी आदि उपस्थित रहे।

You may have missed