January 24, 2025

City Four Lane : लोकेन्द्र भवन रोड पर सडक़ चौडीकरण का कार्य युद्धस्तर पर जारी,जेसीबी से हटाई घरों की दीवारेंं (देखिए लाइव विडीयो)

jcb

रतलाम,27 जुलाई (इ खबरटुडे)। लोकेन्द्र भवन के सामने वाली सडक़ को सिटी फोरलेन बनाने का काम युद्धस्तर पर जारी है। पहले चरण मेंंं सडक़ चौडीकरण का काम किया जा रहा है। स्टेट बैैंक क्वार्टर्स की बाउण्ड्रीवाल हटाए जाने के बाद अब सामने की ओर के घरों की बाउण्ड्रीवाल्स हटाई जा रही है।

दोबत्ती से लोकेन्द्र भवन की ओर जाने वाले मार्ग को बन्द कर दिया गया है। स्टेट बैैंक के आवासीय परिसर की बाउण्ड्रीवाल हटाए जाने के बाद अब सामने की तरफ दुकानों और मकानों के ओटले व बाउण्ड्रीवाल्स हटाई जा रही है। मंगलवार को निगमायुक्त सोमनाथ झारिया ने इन कार्यो का अवलोकन किया। निगमायुक्त की उपस्थिति में मकानों की बाउण्ड्रीवाल्स को जेसीबी मशीनों की मदद से हटाया गया,ताकि सिटी फोरलेन के लिए पर्याप्त जगह उपलब्ध हो सके। इस मौके पर निगम इंजीनियर एसके व्यास और श्याम सोनी भी निगमायुक्त श्री झारिया के साथ मौजूद थे।

निगमायुक्त श्री झारिया ने बताया कि फोरलेन के लिए आïवश्यक चौडाई मिल जाने के तुरंत बाद में सडक़ निर्माण का कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा। इस सडक़ से विद्युत पोल शिफ्टिंग का काम भी शुरु कर दिया गया है।

You may have missed