January 23, 2025

रतलाम: चोरी की नियत से घर में घुसे चोरो ने परिवार के जागने पर किया हमला

thif

रतलाम ,27 जनवरी (इ खबरटुडे)। बीती रात प्रीतमनगर में चोरी की नियत से घर में घुसकर लगभग आधा दर्जन बदमाशों ने एक परिवार पर लाठियों से हमला कर दिया। जिससे दो व्यक्ति घायल हो गए। अनाज व्यापारी की हिम्मत से बदमाशों को वहां से उल्टे पैर भागना पड़ा।

जिले के बिलपांक थाना अंतर्गत ग्राम प्रीतमनगर में आधी रात को आधा दर्जन बदमाशों ने एक मकान पर धावा बोल दिया। बदमाश सीढ़ी के सहारे मकान में घुसे और परिवार के साथ मारपीट की जिससे मंगलेश पिता रूपचंद जैन (40) निवासी प्रीतमनगर तथा आयुष (16) घायल हो गए। दोनों को घायल अवस्था में इलाज के लिए रतलाम जिला अस्पताल लाया गया। बताते हैं कि बदमाश जैन के यहां मुक्तिधाम की सीढ़ी लेकर पहुंचे और उसी सीढ़ी के सहारे चढ़कर मकान में घुसे पहुंचकर अंदर पहुंचे। बदमाशों की आहट सुनकर परिजनों के जाग जाने पर बदमाशों ने परिवार पर लाठियों से हमला कर दिया जिससे पिता-पुत्र घायल हो गए। घायलों को अल सुबह उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया।

मंगलेश जैन अनाज व्यापारी है। रात 1 बजे तक मनोज ने अपने यहां गाड़ी भराई और उसके बाद वह सोने चले गए। बताते हैं कि इस दरम्यान बदमाशों ने मकान के पीछे स्थिथ ग्राम पंचायत भवन में रखी सीढ़ी उठाकर लाए और दीवार के सहारे लगाकर गोदाम की छत से होकर मकान की तीसरी मंजिल पर पहुंच गए वहां दरवाजे लगा होने पर बदमाशों ने चिटकनी तोड़कर घर में घुसे।

बताते हैं कि बदमाश एक कमरे में घुसे जहां मंगलेश जैन की 75 वर्षीय माताजी और पुत्र आयुष सो रहा था। बदमाशों ने पहुंचते ही मंगलेश की मां के गले से सोने की चेन झपटने के लिए गला पकड़ लिया। तभी आवाज सुनकर वहां सो रहा सोलह वर्षीय आयुष जाग गया जिस पर बदमाशों ने उस पर लट्ट से हमला कर दिया। मा के चिल्लाने की आवाज सुनकर पास में ही सो रहे मंगलेश उठा और दरवाजा खलकर जैसे ही अंदर घुसा तो बदमाशों ने उस पर भी हमला कर दिया। परिवार के जाग जाने पर बदमाशों ने पकडाए जाने के डर से बालकनी से होकर भागने की कोशिश की तभी मंगलेश ने एक बदमाश को पकड़ लिया। साथी को जकड़ा देख उसके साथियों ने मंगलेश के साथ लाठी से मारपीट शुरू कर दी लेकिन मंगलेश ने फिर भी बदमाश को नहीं छोड़ा। तभी एक बदमाश ने उसके सिर पर लाठी की मारी जिससे वह अचेत हो गया और उसने पकड़ रखे बदमाश को छोड़ दिया। जिससे सभी बदमाश जिस रास्ते से आए थे उसी रास्ते से होकर भाग निकले।बताते है कि बदमाश रजाई और रस्से भी साथ लेकर आए थे जो बदमाश भागते समय वहीं छोड़कर भाग निकले।

तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही रात ढाई तीन बजे के लगभग पुलिस भी मौैक पर पहुंच गई लेकिन तब तक बदमाश भाग निकल थे। बदमाशों की मारपीट में गंभीर चोट आने पर घायलों को निजी अस्पताल में ले जाया गया जहां उनका उपचार चल रहा है। मामले एसपी गौरव तिवारी ने बताया कि बदमाशों की तलाश की जा रही है।

You may have missed