December 24, 2024

दलाई लामा की जासूसी कर रहा चीन, बोधगया में चीनी महिला को खंगाल रही सुरक्षा एजेंसियां, पुलिस ने जारी किया स्केच

laama

गया,29 दिसम्बर (इ खबरटुडे)। बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा को धमकी देने वाली महिला का बिहार पुलिस ने स्कैच जारी किया है। इस बीच बोधगया में दलाई लामा की सुरक्षा को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है। बौद्ध धर्मगुरु को चीन की महिला ने धमकी दी थी। 

गया की एसएसपी हरप्रीत कौर ने बताया कि गया में एक चीनी महिला के रहने की जानकारी मिली है। हमें पिछले 2 साल से इनपुट मिल रहे थे। फिलहाल चीनी महिला का पता नहीं चल रहा है, जिससे कई तरह की आशंकाएं जताई जा रही हैं। एसएसपी ने बताया कि महिला के चीनी जासूस होने के संदेह से इंकार नहीं किया जा सकता। उसका पासपोर्ट नंबर और वीजा को लेकर भी जानकारी साझा की गई है। इसलिए सुरक्षा एजेंसियां उसकी तलाशी कर रही है।

गया की एसएसपी ने बताया कि चीनी महिला का नाम मिस सॉन्ग सिऔल बताया है। इस महिला के सभी गतिविधियों और आवासन स्थल के बारे में पुलिस जानकारी एकत्रित कर रही है। लोगों से अपील की गई है कि गायब चीनी महिला कहीं भी दिखती है तो तत्काल पुलिस को सूचित करें। हालांकि, पुलिस का यह भी कहना है कि बोधगया में कहीं कोई खतरे और असुरक्षा की बात नहीं है। सब कुछ सामान्य तरीके से चल रहा है।

दलाई लामा ने दिया उपदेश
वहीं, गुरुवार को दलाईलामा ने बोधगया के कालचक्र मैदान पर तीन दिवसीय उपदेश कार्यक्रम के पहले दिन बौद्ध लामाओं व अनुयायियों को कहा। निर्धारित समय के अनुसार दलाईलामा कालचक्र मैदान पहुंचे और सभी का अभिवादन हाथ उठाकर किया। लामाओं के मंत्रोच्चार के बीच उन्होंने आसन ग्रहण किया। पहले थेरवादी बौद्ध भिक्षुओं ने सुत्तपाठ किया। उसके बाद महायानी लामाओं ने सुत्तपाठ किया। उन्होंने अपने उपदेश को आगे बढ़ाते हुए कहा कि हमेशा दूसरों के कल्याण की सोचे, तभी बुद्धत्व लाभ होगा। उन्होंने कहा कि मैं बोधिचित्त के साक्षात स्वरूप को नमस्कार करके भवनाशक बोधिसत्व की भावना को आपसे कहूंगा।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds