November 23, 2024

Vaccine Booster Dose : पन्द्रह से अठारह वर्ष की आयु तक के बच्चों को लगेगी कोरोना वैक्सीन,कोरोना वारियर्स और बुजुर्गों को बूस्टर डोज- राष्ट्र के नाम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का संदेश

नई दिल्ली,25 दिसम्बर (इ खबरटुडे)। देश में ओमिक्रान के बढते मामलों के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रात दस बजे राष्ट्र के नाम सम्बोधन दिया। प्रधानमंत्री ने कहा कि अब पन्द्रह से अठारह वर्ष आयु तक के बच्चों को कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी। इसी के साथ कोरोना वारियर्स और बुजुर्गों को कोरोना की बूस्टर डोज दी जाएगी।

प्रधानमंत्री श्री मोदी ने राष्ट्र के नाम अपने सम्बोधन में कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन के मौके पर सरकार ने देश के वैज्ञानिकों की सलाह के बाद ये निर्णय लिए है। उन्होने कहा कि अब पन्द्रह से अठारह वर्ष तक के बच्चों को कोरोना वैक्सीन दी जाएगी। इसी के साथ हेल्थ वर्कर्स को वैक्सीन की प्रिकाशन डोज दी जाएगी। प्रधानमंत्री ने कहा कि साठ वर्ष से अधिक आयु वाले वरिष्ठ जनों को उनके डाक्टर की सलाह पर प्रिकाशन डोज दी जाएगी। वैक्सीनेशन के इस अभियान की शुरुआत दस जनवरी से की जाएगी।

You may have missed