December 27, 2024

Ujjain Mahakal Temple: देश के 50 धार्मिक स्थलों में से महाकाल मंदिर भी अब बनेगा चाईल्ड फ्रेंडली,राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग नई दिल्ली द्वारा चयनित

mahakal temple

उज्जैन,06 मार्च(इ खबरटुडे/ब्रजेश परमार)।राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग नईदिल्ली की मंशानुसार उज्जैन के विशेषकर महाकाल मंदिर परिक्षेत्र को चाईल्ड फ्रेंडली निर्मित करने हेतु देश के 50 धार्मिक स्थलों में से चयन किया गया है जिसके लिए राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग नईदिल्ली द्वारा प्रोटोकाल तैयार की गई है जिसमे यह सुनिश्चित किया जायेगा की कोई भी बालक-बालिका फुटपाथ पर न रहे। किसी भी बालक के परिवार को सहायता की आवश्यकता होने पर शासन के विभिन्न विभागों द्वारा चलायी जा रही योजनाओ से उसे जोड़ा जायेगा।

राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग नईदिल्ली के अध्यक्ष श्री प्रियंक कानूनगो द्वारा 6 मार्च को बृहस्पति भवन में आयोजित श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग उज्जैन परिक्षेत्र में बाल भिक्षावृति, बाल श्रम, बाल शोषण की रोकथाम हेतु विभिन्न स्टेक होल्डर्स की बैठक प्रातः 11 बजे ली गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य स्ट्रीट चिल्ड्रन प्लान के तहत राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग नईदिल्ली के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो द्वारा स्टेकहोल्डर्स की बैठक को संबोधित करते हुए कहा गया कि सिंहस्थ 2016 के दौरान चाईल्ड फ्रेंडली वातावरण का प्रारम्भ उज्जैन जिले से किया गया था जिसकी तर्ज पर अन्य राज्यों में आयोजित मेले के दौरान चाईल्ड फ्रेंडली पैटर्न को अपनाया गया जिससे मिसिंग चाईल्ड के केस दर्ज नहीं हुए। यह सराहनीय पहल उज्जैन जिले से प्रारम्भ हुई है। साथ ही कहा गया कि बालक के संरक्षण एवं बालको के हित हेतु पारिवारिक व्यवस्था को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। आयोग द्वारा तैयार की गई एसओपी में सड़क पर रहने वाले बालको के बाल देखरेख संस्था में प्रवेश को अंतिम उपाय के रूप में मानने पर जोर दिया गया है। परिवार में ही बालक का सर्वोत्तम हित हो एवं भारत सरकार की विभिन्न योजना से परिवार को जोड़कर उन्हें सक्षम बनाया जा सकता है। इस हेतु आवश्यक है कि पहले आइडेंटिफिकेशन करे फिर मेपिंग की जाकर मेचिंग किया जाए कि किस योजना से लाभान्वित किया जा सकता है द्य यह सभी स्टेकहोल्डर्स का दायित्व है।

कलेक्टर श्री आशीष सिह द्वारा बताया गया कि संयुक्त टीम द्वारा निरंतर रेस्क्यू ओपरेशन किए जा रहे हैं, साथ ही उनका फॉलोअप भी किया जा रहा है एवं स्ट्रीट चिल्ड्रन प्लान के तहत जो भी आयोग द्वारा प्रोटोकाल जारी किये गये है तदुनुसार सम्बन्धित विभागों द्वारा एसओपी में जारी निर्देशो का पालन किया जाकर योजना क्रियान्वित की जायेगी। राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग नईदिल्ली के तकनीकी विशेषज्ञ परेश शाह द्वारा बैठक में बताया गया कि राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग नईदिल्ली द्वारा बाल श्रम बाल दुर्व्यवहार एवं बाल भिक्षावृति विषय बालको के अधिकारों का हनन एवं निराश्रित बालक एवं बाल अपराधों की घटना के बढ़ते हुए क्रम को देखते हुए विभिन्न स्टेकहोल्डर्स के माध्यम से पर्यटन स्थलों में चाइल्ड फ्रेंडली वातावरण निर्मित किया जायेगा। बैठक में सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास साबीर एहमद सिद्धिकी द्वारा उज्जैन जिले में बाल भिक्षावृत्ति बालश्रम एवं बाल शोषण रोकथाम हेतु आयोजित की जा रही गतिविधियों के सम्बन्ध में अवगत करवाया गया कि बाल भिक्षावृत्ति एवं बाल श्रम रोकथाम हेतु प्रतिमाह महिला एवं बाल विकास चाईल्ड लाइन एवं श्रम विभाग एवं विशेष किशोर पुलिस ईकाई की संयुक्त टीम द्वारा रेस्क्यू अभियान चलाया जाता है रेस्क्यू के दौरान परिवार की काउंसलिंग एवं आश्रयविहीन बालको को बाल कल्याण समिति के माध्यम से आश्रय प्रदान किया जाता है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds