मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान कल करेंगे ‘‘मिशन नगरोदय’’ कार्यक्रम का शुभारंभ
![10_03_2021-cm_shivraj_singh_chouhan_pawri_style_2021310_8646](http://ekhabartoday.com/wp-content/uploads/2021/03/10_03_2021-cm_shivraj_singh_chouhan_pawri_style_2021310_8646.jpg)
कार्यक्रम का सीधा प्रसारण अलकापुरी कम्यूनिटी हॉल में होगा
रतलाम,11 फरवरी(इ खबरटुडे)। राज्य के नगरीय क्षेत्रों में अधोसंरचना विकास को गति देने तथा हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ नागरिकों को पंहूचाने के उद्देश्य से प्रदेश में ‘‘मिशन नगरोदय’’ कार्यक्रम का शुभारंभ माननीय मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा कल 12 मार्च 2021 शुक्रवार को भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम से दोपहर 02ः00 बजे से किया जायेगा ।
जिसका सीधा प्रसारण नगर पालिक निगम रतलाम द्वारा अलकापुरी स्थित कम्यूनिटी हॉल (अटल सभागृह) में एलईडी के माध्यम से किया जायेगा। आयोजित कार्यक्रम में हितग्राहीमूलक योजना के लाभ का वितरण तथा नगरीय अधोसंरचना के भूमि पूजन एवं लोकार्पण की की कार्यवाही की जायेगी।
नगर निगम द्वारा जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, नागरिक, प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रॉनिक मिडिया बंधु आदि से अपील की जाती है कि आयोजित कार्यक्रम में कोविड-19 के संबंध में जारी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग के साथ उपस्थित रहकर कार्यक्रम को सफल बनावें।