Chief Minister: मुख्यमंत्री श्री चौहान ने स्ट्रीट वेंडर योजना के हितग्राही बिलपांक के देवेंद्र केलवा से की चर्चा
ऋण स्वीकृति में कोई दिक्कत तो नहीं हुई, मामाजी कोई दिक्कत नहीं हुई
रतलाम ,21 दिसम्बर(इ खबर टुडे)। Chief Minister: मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा सोमवार को भोपाल में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम द्वारा मुख्यमंत्री ग्रामीण स्ट्रीट वेंडर योजना के तहत प्रदेश के हितग्राहियों के खातों में बगैर ब्याज के 10-10 हजार रुपए ऋण राशि अंतरित की गई। इस दौरान रतलाम जिले में 127 हितग्राहियों के खातों में राशि अंतरित की गई।
मुख्यमंत्री ने रतलाम जिले के हितग्राही ग्राम बिलपांक के हेयर सैलून संचालक श्री देवेंद्र केलवा तथा उनकी पत्नी श्रीमती विजयलक्ष्मी केलवा से भी चर्चा की। मुख्यमंत्री ने जब देवेंद्र से पूछा कि ऋण स्वीकृति में कोई दिक्कत तो नहीं हुई, देवेंद्र ने कहा नहीं मामाजी कोई दिक्कत नहीं हुई मुख्यमंत्री ने पूछा कि किसी ने पैसे तो नहीं मांगे, देवेंद्र ने कहा नहीं किसी ने भी नहीं मांगे, बल्कि बैंक वालों ने स्वयं मुझे सूचित किया कि आपका ऋण स्वीकृत हो गया है। मुख्यमंत्री ने प्रसन्नता व्यक्त की और कहा कि खूब आगे बढ़ो, तरक्की करो। देवेंद्र केलवा बिलपांक स्थित अपने हेयर सेलून से ही मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान से चर्चा कर रहे थे।
इस अवसर पर ग्राम बिलपांक में रतलाम ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना, जिला पंचायत प्रधान परमेश मईडा, पूर्व किसान आयोग अध्यक्ष ईश्वरलाल पाटीदार, कलेक्टर गोपालचंद्र डाड, सीईओ जिला पंचायत संदीप केरकेट्टा, एसडीएम ग्रामीण एम.एल. आर्य, तहसीलदार रमेश मसारे, जिला समन्वयक एनआरएलएम हिमांशु शुक्ला तथा ग्रामीणजन उपस्थित थे।