January 23, 2025

MP Weather: मध्‍य प्रदेश में झमाझम बारिश के आसार कम, बौछारें पड़ती रहेंगी

barish1

भोपाल,25 जून (इ खबरटुडे)। अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में कोई प्रभावी वेदर सिस्टम नहीं होने के कारण मानसून को पर्याप्त ऊर्जा नहीं मिल रही है। इस वजह से प्रदेश में झमाझम बारिश के आसार कम हैं। हालांकि वर्तमान में झारखंड और राजस्थान पर हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात बने हुए हैं।

इनकी वजह से प्रदेश के अलग-अलग जिलों में गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने का सिलसिला बना रहेगा। इसी क्रम में शुक्रवार को सुबह साढ़े आठ बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक खंडवा में 22, सीधी में 4, सतना में 3 मिलीमीटर बारिश हुई। खजुराहो, भोपाल में बूंदाबांदी हुई।

मौसम विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 32.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। यह सामान्य से एक डिग्रीसे. कम रहा। साथ ही गुरुवार के अधिकतम तापमान (34 डिग्रीसे.) की तुलना में 1.1 डिग्रीसे. रहा। न्यूनतम तापमान 22.4 डिग्रीसे. रिकार्ड किया गया। यह सामान्य से दो डिग्रीसे. से कम रहा। मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्व वरिष्ठ मौसम विज्ञानी अजय शुक्ला ने बताया कि वर्तमान में झारखंड में हवा के ऊपरी हवा का चक्रवात बना हुआ है।

पश्चिमी राजस्थान पर भी हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात बना हुआ है। पूर्वी उत्तरप्रदेश से बंगाल की खाड़ी तक एक द्रोणिका लाइन (ट्रफ) बनी हुई है। इन तीन सिस्टम के कारण प्रदेश में नमी आ रही है। इस वजह से कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ रही हैं।

शुक्ला के मुताबिक शनिवार को होशंगाबाद, रीवा एवं शहडोल संभाग के जिलों में अधिकांश स्थानों पर। सागर, जबलपुर एवं भोपाल संभाग के जिलों में कई स्थानों पर और इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर एवं चंबल संभाग के जिलों में कुछ स्थानों पर बारिश होने के आसार हैं।

You may have missed