January 24, 2025

Unlocked instructions /रतलाम/ गाइड लाइन का उल्लंघन करने पर रूपायन मोबाईल स्टोर के खिलाफ चालानी कार्यवाही :देखिये वीडियो

fine

रतलाम,03 जून (इ खबरटुडे)। बीते डेढ़ माह से अधिक लॉकडाउन के बाद छूट के साथ जारी गाइड लाइन व्यापारी और दुकानदारों के लिए गुरुवार को राहत भरी साबित हुई । बावजूद कई व्यापारियों द्वारा नियमों की अनदेखी करते हुए अपने व्यवसाय का संचालन करते देखे गया । इस बीच नियमो की अनदेखी पाये जाने पर मोबाईल स्टोर के खिलाफ चालानी कार्यवाही की गई।

जानकारी के अनुसार गुरुवार शाम को नायाब तहसीलदार नवीन गर्ग को सूचना मिली थी की दो बत्ती स्थित रूपायन मोबाईल स्टोर पर प्रशासन द्वारा निर्धारित समय अवधि के बावजूद दुकान के शटर को बंद कर दुकान के पीछे की ओर से ग्राहकों की आवाजाही चालू कर रखी है ।

तहसीलदार नवीन गर्ग के निर्देश पर मौके पर पहुंची टीम ने रूपायन मोबाईल स्टोर पर गाइड लाइन की अनदेखी पाये जाने पर संचालक के खिलाफ 10 हजार रूपये की चालानी कार्यवाही करते हुए नियमो के पालन करने की हिदायत दी।इस दौरान दुकान संचालक और अधिकारियो की कार्यवाही को लेकर बहस भी हुई।

You may have missed