January 24, 2025

नववर्ष को यादगार बनाने के लिए 14 लोगों ने स्वैच्छिक रक्तदान कर मनाया नववर्ष

thumbnail (1)

रतलाम,02 जनवरी (इ खबरटुडे)। शहर में नववर्ष का स्वागत सभी लोगो ने अपने अपने तरीके मनाया। जहा किसी ने लेट नाईट पार्टी कर के नववर्ष मनाया वही कुछ लोगो ने नववर्ष को अपनी इच्छा से ब्लड बैंक पहुचकर रक्त दान कर नववर्ष मनाया।

मानव सेवा समिति के पूर्व ब्लड बैंक प्रभारी गोविंद काकानी ने जानकारी देते हुए बताया कि नव वर्ष 2021 के प्रथम दिन श्री श्याम चरण रज परिवार एवं स्वैच्छिक रक्तदाताओं ने मानव सेवा समिति ब्लड बैंक पहुंचकर रक्तदान किया। रक्तदान करने वाले श्रीमती मीना अग्रवाल, शैलेंद्र अग्रवाल, रितेश लोहिया, मयूरेश व्यास ,गौरव ऐरन ,नीलेश खाबिया ,अनुभव चतुर्वेदी ,रितेश परमार ,अंशुल ऐरन, राकेश व्यास ,मंथन मुसले, विवेक पालीवाल, चिराग तिवारी एवं अविनाश पांडे को मानव सेवा समिति के पूर्व अध्यक्ष सुरेश चंद्र अग्रवाल, डॉक्टर इंदरमल मेहता एवं पूर्व ब्लड बैंक प्रभारी गोविंद काकानी द्वारा स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

तत्काल हुआ सदुपयोग
रक्त दाताओं से प्राप्त रक्त में से एबी पॉजिटिव रक्त मेडिकल कॉलेज में भर्ती वृद्धा आश्रम के मरीज को तत्काल निशुल्क दो यूनिट प्रदान किया गया। इसी कड़ी में आज मानव सेवा समिति रक्त कोष को देखने नगर पुलिस अधीक्षक महेंद्र चौहान पधारे। उनका स्वागत सचिव गोपाल कृष्ण सोडाणी एवं सदस्यों द्वारा किया गया। उन्होंने पूरी ब्लड बैंक को देखकर यहां की व्यवस्थाओं को एवं किए जा रहे सेवा कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा की।

You may have missed