January 23, 2025

Nursing Collage Scam : नर्सिंग कालेज घोटाले में 10 लाख रिश्वत लेते सीबीआई इंस्पेक्टर पकड़ाया, 3 कॉलेज संचालक समेत 13 गिरफ्तार,रतलाम के भी आरोपी शामिल

arresting

भोपाल/रतलाम,20 मई (इ खबर टुडे)। नर्सिंग कॉलेज घोटाला मामले में सीबीआई ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रदेश के कई जिलों में छापे मारे । इस कार्यवाही के दौरान सीबीआई इंस्पेक्टर राहुल राज को 10 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथो पकड़ा गया । नर्सिंग कॉलेज के 3 संचालकों समेत 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया। इन सभी पर रिश्वत लेकर चार कॉलेजों को सूटेबल लिस्ट में शामिल करने का आरोप है। सीबीआइ की एक टीम पिछले दो दिनों से रतलाम में डेरा डाले हुए थी। रतलाम से भी कुछ आरोपियों को पकड़ा गया है।

सीबीआई ने आज हाईकोर्ट के निर्देश पर इंदौर, भोपाल, रतलाम में ताबड़तोड़ छापेमार कार्रवाई की। सीबीआई इंस्पेक्टर राहुल राज ने नर्सिंग कॉलेज घोटाले मामले में सही रिपोर्ट पेश करने के बदले पैसे मांगे थे। इस बीच रिश्वत देने पहुंचे मलय नर्सिंग कॉलेज के चेयरमैन और प्रिंसिपल समेत सीबीआई इन्स्पेक्टर को टीम ने भोपाल के आंचल अपार्टमेंट से पकड़ा। इधर रतलाम में सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सीबीआई की एक टीम पिछले दो दिनों से रतलाम में डेरा डाले हुए थी। शनिवार की आधी रात को सीबीआई टीम ने कुछ व्यक्तियों को पकड़ा था जिनसे सर्किट हाउस में देर रात तक पूछताछ किये जाने की खबर थी। इन व्यक्तियों को आज अधिकृत रूप से गिरफ्तार किये जाने की खबर है।

सीबीआई ने इस घोटाले में आरोपी दलाल सचिन जैन के और रिश्वत देने वाले करीब 12 आरोपियों को हिरासत में लिया। सीबीआई ने 13 आरोपियों में से 9 को अरविंद कुमार शर्मा की सीबीआई स्पेशल कोर्ट में पेश किया। चार आरोपियों को कल कोर्ट में पेश किया जाएगा। सभी को 10 दिन की रिमांड पर भेज दिया गया।

You may have missed