January 23, 2025

Ratlam crime: ब्रांडेड मोबाइल कंपनी का नकली सामान बेचते हुए पकड़ा , चार दुकानदारों कॉपी राईट एक्ट में प्रकरण दर्ज

29_09_2020-dewas_mobile_crime

रतलाम,04 दिसंबर(इ खबर टुडे)। शहर में ज्यादातर लोग सस्ते में एप्पल का आईफोन खरीदना चाहते हैं. लोगों की इसी कमजोरी का फायदा उठाते हुए कई मोबाइल दुकानदार कम कीमत पर आईफोन के नकली लोगो लगा कर बेच रहे हैं। इस दौरान कंपनी के रिजनल मैनेजर की शिकायत पर रतलाम पुलिस हरक़त में आई और नगर के चार मोबाइल दुकानदारों के खिलाफ कॉपी राईट एक्ट की धारा में अपराध कायम किया है।

जानकारी के अनुसार कंपनी के रिजनल मैनेजर ने इसका खुलासा करते हुए नगर के चार मोबाइल दुकानदारों के खिलाफ कॉपी राईट एक्ट की धारा में अपराध कायम करवाया है। एप्पल कंपनी का नकली सामान बेचे जाने की सूचना पर कंपनी के रिजनल मैनेजर रतलाम आए। वे दुकानों पर पहुंचे तो पाया कि वहां ना केवल नकली एप्पल कंपनी के मोबाइल कवर बल्कि नकली लोगों लगे एयरप्रो, एयरपाड, ब्लूटूठ सहित अन्य सामान भी बेचा जा रहा है।

स्टेशन रोड थाना पुलिस के मुताबिक ग्रीफीन इंटेलेक्चुल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी बाम्बे के रिजनल मैनेजर विशालसिंह पिता हीरासिंह जड़ेजा निवासी मधुकुंज सोसायटी मणीनगर पूर्व अहमदाबाद गुजरात की मदद से रतलाम में मोबाइल दुकानों पर कंपनी का नकली सामान बेचे जाने का खुलासा हुआ है। जड़ेजा ने इसकी लिखित शिकायत पुलिस थाने में की जिस पर उन्होने रतलाम के न्यूरोड स्थित सिद्ध विनायक मोबाइल की दुकान पर एप्पल कंपनी के नाम पर नकली सामान बेचे जाने का बताया। शिकायत पर थाने के एएसआई प्रदीप शर्मा शिकायतकर्ता के साथ सिद्धी विनायक मोबाइल दुकान पर पहुंचे और सामान किया तो वहां एप्पल कंपनी का नकली लोगो लगे मोबाइल एसेसरीज का कई तरह सामान मिला जिसमें मोबाइल कवर 60 नग, दस एयरप्रो, दस एयरपाड, छ ह एडोपेटर के अलावा 29 नग ब्लूटूथ, पचास बेक कवर स्टीकर और दो आईपेड कवर मिले जिन पर एप्पल कंपनी के लोगों लगे हुए थे। स्टेशनरोड थाना पुलिस के मुताबिक इस मामले में फरियादी विशालसिंह की रिपोर्ट पर पुलिस ने समीर निवासी जनतानगर नयागांव के खिलाफ कॉपी राईट एक्ट में अपराध कायम किया है।
इस दुकान के अलावा विशाल जड़ेजा एक घंटे बाद ही न्यूरोड पर ही गुजराती स्कूल के सामने हातमी मोबाइल शॉप पर पहुंचे तो वहां भी निकली एप्पल कंपनी का सामान मिला। पुलिस के मुताबिक फरियादी विशालसिंह को इस दुकान पर नकली एप्पल कंपनी के ढाई सौ ज्यादा मोबाइल कवर मिले वहीं दो पावर एडाप्टर, ग्यारह एडाप्टर, दो केबल के अलावा सात नग आईपेड चार्जर मिले। फरियादी ने पुलिस को बताया कि इन सामान पर एप्पल कंपनी के लोगो लगाकर विक्रय किया जा रहा था। स्टेशनरोड थाना पुलिस ने आशिक मुल्लाजवाला निवासी बोहरा बाखल कादरी कॉलोनी के खिलाफ भी कॉपी राईट में अपराध कायम किया। इसी थाना पुलिस ने स्टेडियम मार्केट की जे.एस.एम. ट्रेडर्स की दुकान के अलावा दोबत्ती चौराहे स्थित पीडीएसके मोबाइल दुकान पर भी नकली एप्पल कंपनी के लोगो लगा सामान होने पर अपराध कायम किया है। पुलिस के मुताबिक शिवम पालीवाल निवासी वेदव्यास कॉलोनी की जे.एस.एम. ट्रेडर्स की दुकान पर एप्पल कंपनी के नकली एक सौ तैंतीस मोबाइल कवर, पांच एयरपोड, तीन एडाप्टर, आधा दर्जन चाजिंग केबल, और एक आईपेड चार्जर को विक्रय किया जाना पाया। वहीं गुगलमोहर कॉलोनी के पंकज जैन की पीडीएसके. मोबाइल दुकान पर नकली एप्पल कंपनी के नौ मोबाइल कवर, एक वाच चार्जर, आधा दर्जन से ज्यादा यूएसबी केबल, एडाप्टर डीओसी 21 नग एप्पल कंपनी के लोगों लगे हुए विक्रय किए जाने पर पुलिस ने दुकानदार के खिलाफ धारा 51, 63 कॉपी राईट एक्ट 1957 के तहत अपराध कामय किया है। बहरहाल, पुलिस ने इस मामले में अलग-अलग अपराध कर मामले को जांच में लिया है।

You may have missed