May 20, 2024

Ratlam news : लोक अदालत में आपसी समझौते के आधार पर किया जाएगा प्रकरणों का निराकरण/ आंगनवाडी सहायिका के रिक्त पद हेतु आवेदन आमंत्रित

रतलाम,12अगस्त(इ खबर टुडे)। म.प्र. विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर द्वारा तहसील व जिला न्यायालयों में नेशनल लोक अदालत का आयोजन 13 अगस्त को किया जाएगा जिसमें आपसी समझौते के आधार पर प्रकरणों का निराकरण किया जाएगा।

क. लेखाधिकारी बीएसएनएल भारत चंदेल ने बताया कि भारत संचार निगम लिमिटेड ने भी अपनी राजस्वव की लंबित राशि से सम्बन्धित लगभग 535 प्रकरणों को रतलाम, जावरा, सैलाना तथा आलोट न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा। नेशनल लोक अदालत में प्रस्तुत किए जाने वाले प्रिलिटिगेशन प्रकरणों के लिए रतलाम, जावरा सैलाना एवं आलोट के न्यायालयों में संबंधित खण्डपीठ के पीठासीन अधिकारी के समक्ष उपस्थित होकर प्रकरणों का निराकरण किया जाएगा। उपभोक्ता अपनी सुविधा के अनुसार प्रकरण के निराकरण के लिए बीएसएनएल कार्यालय में छूट का फायदा उठा सकते हैं। दूरभाष, मोबाइल, एफटीटीएच के लंबित प्रकरणों से संबंधित उपभोक्ता बीएसएनएल आपसी समझौते से 10 से 50 प्रतिशत छूट का लाभ उठाने की अपनील करता है।

स्वसहायता समूहों को 3 करोड 7 लाख रु. का ऋण वितरण
राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत ग्रामीण क्षेत्रों की निर्धन महिलाओं के लगभग 4800 स्वयं सहायता समूहों को जोडकर आत्मनिर्भर बनाए जाने का कार्य किया जा रहा है। 12 अगस्त को समूहों को ऋण वितरण शिविर का आयोजन कलेक्टर नरेन्द्र सूर्यवंशी की अध्यक्षता में किया गया। जिले 142 महिला स्वयं सहायता समूहों को 3 करोड 7 लाख रुपए का ऋण वितरण किया गया। समूह की महिलाओं द्वारा कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दूरदर्शन सहित क्षेत्रीय चेनल एवं सोश्यल मीडिया के माध्यम से देखा व सुना गया।

शिविर में एचडीएफसी बैंक के शाखा प्रबंधक श्री जितेश चौहान को वर्ष 2021-22 में समूहों को सर्वाधिक ऋण वितरण करने हेतु प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। कार्यक्रम में जिला पंचायत की अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती विनीता लोढा, जिला परियोजना प्रबंधक हिमांशु शुक्ल तथा मिशनकर्मी उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने 12 अगस्त को स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं से संवाद किया। मुख्यमंत्री निवास पर दोपहर 2.30 बजे आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के विभिन्न जिलों की लगभग 300 समूह सदस्य बहनें पहुंची। जिले के पिपपौदा, आलोट, बाजना, रावटी, बासिन्द्रा तथा जावरा में छोटे-छोटे शिविर आयोजित किए गए।

प्लेसमेंट ड्राईव 17 अगस्त को
औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान रतलाम में सुजुकी मोटर्स (गुजरात) द्वारा एक दिवसीय प्लेसमेंट केम्पस का आयोजन 17 अगस्त को किया जा रहा है जिसमें विभिन्न व्यवसायों के लगभग 300 रिक्त पदों पर कम्पनी द्वारा भर्ती की जाएगी।

आईटीआई प्राचार्य श्री यू.पी. अहिरवार ने बताया कि प्लेसमेंट केम्पस में फिटर, डीजल मेकेनिक, मोटर मेकेनिक, टर्नर, मशीनिस्ट, वेल्डर, इलेक्ट्रीशियन, टूल एंड डाई मैकर, प्लास्टिक प्रोसेसिंग आपरेटर, ट्रेक्टर मैकेनिक, पेंटर आदि पदों पर भर्ती की जाएगी। आवेदक की योग्यता 40 प्रतिशत अंकों के साथ 10 वीं एवं 50 प्रतिशत अंकों के साथ आईटीआई उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।

केम्पस में सम्मिलित होने के लिए आनलाईन पंजीयन लिंक https://tinyurl.com/2b756mxb पर समस्त पात्र आवेदक पंजीयन कर सकते हैं तथा औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सैलाना रोड रतलाम पर उपस्थित होकर केम्पस में भाग ले सकते हैं। आयोजन के दिन अभ्यर्थी अपने समस्त मूल प्रमाण पत्रों एवं बायोडाटा सहित अन्य शैक्षणिक दस्तावेजों को लेकर आईटीआई परिसर में 17 अगस्त को प्रातः 10.00 बजे उपस्थित हो सकते हैं। भर्ती कम्पनी द्वारा अपनी शर्तों पर की जाएगी। साक्षात्कार के समय कम्पनी से समस्त जानकारी स्वयं प्राप्त करें। ड्राईव में प्रतिभागिता हेतु किसी प्रकार का कोई मार्ग व्यय नहीं दिया जाएगा।

रिक्त पद हेतु आवेदन आमंत्रित
प्रभारी परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्रीमती प्रियंका बैरागी ने बताया कि ग्राम पंचायत सरवड के ग्राम अमलेटी में आंगनवाडी सहायिका के रिक्त पद हेतु आवेदन आमंत्रित हैं। आवेदक की आयु सीमा 1 जनवरी 2022 को न्यूनतम 18 वर्ष एवं अधिकतम 45 वर्ष है। महिला अभ्यर्थी रिक्त पद वाले राजस्व ग्राम का स्थायी निवासी होना आवश्यक है, जिस ग्राम में महिला अभ्यर्थी द्वारा आवेदन पत्र प्रस्तुत किया जा रहा है। अभ्यर्थी 5 वीं कक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। आवेदन पत्र महिला एवं बाल विकास परियोजना ग्रामीण 01 नृसिंह वाटिका बाजना बस स्टैण्ड लक्कडपीठा रतलाम में 22 अगस्त सायं 6.00 बजे तक निर्धारित प्रारुप में जमा किए जा सकते हैं। अधिक जानकारी महिला एवं बाल विकास परियोजना ग्रामीण 01 से प्राप्त की जा सकती है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds