January 23, 2025

Hospital Seal होम्योपैथी की डिग्री से चल रहा था एलोपैथी का अस्पताल,लायसेंस भी नदारद.डाक्टर के खिलाफ प्रकरण दर्ज,अस्पताल सील

sailana hospital

रतलाम,29 मई (इ खबरटुडे)। कोरोना काल में इलाज के नाम मरीजों के साथ लूट की नित नई कहानियां सामने आ रही है। जिले के सैलाना में होम्योपैथी डाक्टर द्वारा एलोपैथी अस्पताल चलाकर कोविड मरीजों का उपचार किया जा रहा था। जांच में पता चला कि अस्पताल चलाने का लाइसेंस भी नहीं है। आरोपी डाक्टर के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में आपराधिक प्रकरण दर्ज किया गया है।

अधिकारिक जानकारी के अनुसार,प्रशासन को सैलाना में चलाए जा रहे कुशल संजीवनी अस्पताल के बारे में लगातार शिकायतें मिल रही थी कि उक्त अस्पताल नियमों के विपरित चलाया जा रहा है। सैलाना तहसीलदार अरुण चन्द्रवंशी ने जब अस्पताल की जांच की तो पता चला कि कुशल संजीवनी अस्पताल के संचालक डाक्टक राहूल यादव के पास होम्यौपैथी की डिग्री है,परन्तु उनके चिकित्सालय में एलोपैथी उपचार किया जा रहा था। इतना ही नहीं अस्पताल में बडी संख्या में आ रहे सर्दी खांसी बुखार के मरीजों की कोविड जांच भी नहीं कराई जा रही थी। जबकि उन दिनों में सैलाना में कोरोना रोगियों की संख्या बढती जा रही थी। जांच के दौरान जब अस्पताल के दस्तावेजों की जांच की गई तो पता चला कि अस्पताल संचालन के लिए जारी लाइसेंस की अवधि 2ं017 मे ही समाप्त हो चुकी थी और इसके बाद यह अस्पताल बिना लाइसेंस के ही चलाया जा रहा था। अस्पताल की विस्तृत जांच के बाद तहसीलदार अरुण चन्द्रवंशी ने जांच प्रतिवेदन एसडीएम कामिनी ठाकुर व सीएमएचओ के साथ साथ पुलिस को भी कार्यवाही के लिए प्रेषित किया है। सैलाना पुलिस ने तहसीलदार के प्रतिवेदन के आधार पर डा.रा्हूल यादव के विरुद्ध भादवि की धारा 188 107,269,270 के अलावा भारतीय आयुर्विज्ञान अधिनियम,आपदा प्रबन्धन अधिनियम और महामारी अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया है। जांच अधिकारी तहसीलदार अरुण चन्द्रवंशी ने बताया कि दोषी डाक्टर के विरुद्ध कार्यवाही के लिए वरिष्ठ अधिकारियों को प्रतिवेदन भेजा गया है,साथ ही कुशल संजीवनी अस्पताल को सील करने की कार्यवाही की जा रही है।

You may have missed