January 24, 2025

Alcohol:अवैध शराब के विरुद्ध जिले में 14 आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया

download

रतलाम,30 जुलाई (इ खबर टुडे)। रतलाम जिले में अवैध कच्ची एवं जहरीली शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत 14 प्रकरण बनाए गए हैं,बड़ी मात्रा में शराब जप्त कर शराब बनाने की सामग्री को नष्ट किया। जिसमें 14 आरोपों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया।

पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी के द्वारा समस्त जिले में अवैध शराब की धरपकड़ हेतु विशेष अभियान चलाया गया। जिसमें कच्ची शराब व जहरीली शराब पर अंकुश लगाया जा सके। अभियान के अंतर्गत विगत 24 घंटों में रतलाम जिले में अवैध कच्ची हाथ भट्टी वह जहरीली शराब के विरुद्ध लगातार बिक्री के संदिग्ध स्थानों पर दबिश दी जा रही तथा बड़ी मात्रा में शराब जप्त कर शराब बनाने की सामग्री को नष्ट किया गया।

अवैध शराब के विरुद्ध जिले के थाना दीनदयाल नगर, औद्योगिक क्षेत्र रतलाम, शिवगढ़, नामली, बाजना, सरवन, औद्योगिक क्षेत्र जावरा, कालूखेड़ा, रिंगनोद, बड़ावदा, आलोट व ताल थाना क्षेत्रों में कुल 14 प्रकरणों में 14 आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया गया है जिसमें 10 लीटर देसी शराब, 10 लीटर बीयर व 103 लीटर कच्ची शराब जप्त की गई जिसकी अनुमानित कीमत 14340 रुपए हैं।

इसी तरह दिनांक 287 2021 से अभी तक जिले में कुल 80 प्रकरणों में 82 आरोपों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया गया है। जिसमें 138 लीटर देसी शराब, 480 लीटर कच्ची शराब, 10 लीटर बीयर एवं 70 लीटर अंग्रेजी शराब जप्त की गई है जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 117645 रुपए हैं

You may have missed