Illegal Mining : कांग्रेस नेता पर 30 करोड़ से अधिक की राजस्व चोरी का प्रकरण दर्ज,खनिजों के अवैध उत्खनन का मामला
उज्जैन,18 अगस्त(इ खबर टुडे/ ब्रजेश परमार )। उज्जैन के सहायक खनिज अधिकारी महेंद्र पटेल ने महिदपुर रोड पुलिस थाने में प्रदेश कांग्रेस सचिव दिनेश जैन ‘बोस’ के खिलाफ आवेदन देकर 30 करोड़ से अधिक राजस्व चोरी का प्रकरण दर्ज कराया है।
थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह के अनुसार वर्ष 2014 में ग्राम बैपया तहसील महिदपुर से बड़ी मात्रा में मुरम और पत्थर का अवैध उत्खनन हुआ था। इस मामले में तत्कालीन अधिकारियों द्वारा दिनेश जैन ‘बोस’ निवासी महिदपुर रोड के खिलाफ मामला दर्ज कर प्रकरण न्यायालय में पेश किया था।खनिज और राजस्व विभाग की संयुक्त कार्यवाही और अर्थदंड को दिनेश जैन ‘बोस’ ने माननीय न्यायालय के समक्ष चुनौती दी थी।
मामला सर्वोच्च न्यायालय तक पहुंचा और फिर वहां से न्यायिक प्रक्रिया के तहत अपर कलेक्टर के यहां पेश किया गया। पुलिस के मुताबिक अपर कलेक्टर के फैसले के खिलाफ दिनेश जैन द्वारा संभाग आयुक्त न्यायालय में अपील की गई थी। दो दिन पहले दिनेश जैन के खिलाफ संभाग आयुक्त न्यायालय से भी फैसला हुआ। राजस्व चोरी के इस मामले को लंबा खींचने के लिए जैन अपील करता रहा। इस दौरान न्यायालयीन आदेशों को भी नहीं माना गया। जिस पर से आज खनिज चोरी के मामले में प्रकरण दर्ज किया गया है।
उल्लेखनीय है कि यह उज्जैन जिले ही नहीं उज्जैन संभाग में राजस्व चोरी का सबसे बड़ा प्रकरण है। उक्त मामले में पुलिस ने धारा 379, 414 और खनिज उत्खनन की धारा 21 के तहत एफ आई आर दर्ज कर प्रकरण को विवेचना में लिया है।