January 23, 2025

मुम्बई में श्रद्धा मर्डर जैसा मामला, लिव इन पार्टनर ने की युवती की हत्‍या, कटर से किए शव के टुकड़े

download - 2022-07-04T100913.117

मुंबई,08जून(इ खबर टुडे)। लिव-इन में रह रहे पार्टनर की हत्या करने और शव को कई टुकड़ों में काटने के आरोप में बुधवार की शाम एक 56 वर्षीय शख्स को गिरफ्तार किया गया। पुलिस अधिकारियों ने ये जानकारी दी। संदिग्ध की पहचान मनोज साहनी के रूप में की गई है, जो सरस्वती वैद्या के साथ बीते तीन साल से मीरा रोड स्थित आकाशगंगा अपार्टमेंट में किराए के मकान में रह रहा था।

बुधवार को आकाशगंगा अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों से नयानगर पुलिस को सूचना मिली कि उक्त जोड़े के घर से बदबू आ रही है। पुलिस की शुरुआती जांच में इस बात का खुलासा हुआ है कि महिला की निर्मम हत्या की गई है।

मुंबई के डीसीपी जयंत बजबले ने कहा कि पुलिस को मीरा रोड स्थित आकाशगंगा अपार्टमेंट के एक घर से कई टुकड़ों में कटी हुई महिला की लाश मिली है। उक्त घर में एक जोड़ा बीते तीन साल से लिव-इन में रह रहा था। प्राथमिक जांच में पता चला है कि महिला की गला रेत कर हत्या की गई है। आगे की जांच की जा रही है।

You may have missed