January 23, 2025

Journalist Case : कथित दुष्कर्म मामले में भाजपा नेता एवं पत्रकार पर रुपए मांगने के आरोप में केस दर्ज

police

उज्जैन,22 अकटूबर (इ खबरटुडे /ब्रजेश परमार)। नागझिरी थाना अंतर्गत उघोगपुरी में पोहा फैक्ट्री संचालक पर लगे कथित दुष्कर्म के मामले में आरोपों से बचाने के नाम पर रुपए मांगने के मामले में भाजपा नेता शंकरलाल अहिरवार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। भाजपा नेता के पैसे मांगने का आडियों वायरल हुआ था।इसी मामले में एक अन्य पत्रकार अजय चौहान को भी आरोपी बनाया गया है।

पुलिस अधीक्षक सत्येन्द्र कुमार शुक्ला ने बताया कि पुलिस ने पोहा फैक्ट्री में महिला से हुए कथित दुष्कर्म के मामले में फैक्ट्री मालिक के परिवार की महिला से रुपए वसूलने और राशि पुलिस, प्रशासन व मीडिया को बांटने के आरोप में भाजपा नेता शंकर अहिरवार एवं पत्रकार अजय सिंह चौहान पर जांच के उपरांत भादवि की धारा 384,389,511,499,34 में प्रकरण दर्ज किया है। आरोपी अजय चौहान को गिरफ्तार कर लिया गया है। भाजपा नेता अहिरवार फरार हैं उनकी तलाशी के लिए पुलिस टीम लगी हुई है। नागझिरी पुलिस ने मामले में पूर्व में एक अन्य प्रकरण दो पत्रकारों दिनेश एवं रिंकु मालवीय पर भी दर्ज कर लिया था। जिसमें दोनों फरार चल रहे हैं।

मामला इस प्रकार सामने आ रहा है कि नागझिरी स्थित पोहा फैक्ट्री में महिला से हुए कथित दुष्कर्म के मामले में फैक्ट्री संचालक भरत उर्फ बंटी बिंदल पर मकान खाली कराने को लेकर महिला कर्मचारी ने बंधक बनाने, छेड़छाड़ व दुष्कर्म का केस दर्ज है। भाजपा अजा मोर्चा आईटी सेल प्रभारी व अहिरवार समाज के संभाग अध्यक्ष, सर्व रविदास संघ प्रदेश उपाध्यक्ष शंकरलाल अहिरवार ने बंटी के परिवार की महिला नीतू से समझौता कराने का दावा कर लाखों रुपए वसूलने का प्रयास किया था। इसके करीब 6 ऑडियो वायरल हुए थे। आरोप हैं कि जब बिंदल के परिवार ने अहिरवार की डिमांड पूरी नहीं की तो वह बंटी की ही गिरफ्तारी की मांग करने लगा। इस संबंध में भोपाल की किसी नीतू शर्मा से की गई चर्चा के 6 ऑडियो वायरल होने से शंकर अहिरवार की पोल खुल गई थी।

वसूली के प्रयास का खुलासा होने पर बिंदल की पत्नी रजनी ने अहिरवार के खिलाफ एसपी व महिला थाने में शिकायत की थी। नागझिरी पुलिस ने बताया कि मामले में जांच के बाद पुलिस ने अहिरवार पर धारा 384, 389, 511, और 34 में केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी। पूर्व में ऑडियो वायरल होने के बाद भाजपा जिलाध्यक्ष ने भी अहिरवार को नोटिस जारी कर रखा है।बिंदल के परिवार ने यह भी आरोप लगाया था कि अहिरवार से समझौते के बदले राशि की मांग करता रहा। पहले उसने पांच लाख रुपए की मांग की थी। इसके बाद वह 25 लाख रुपए मांगने लगा था।पोहा फैक्ट्री मालिक बंटी बिंदल की पत्नी रजनी बिंदल ने कथित पत्रकार दिनेश मालवीय व रिंकू मालवीय के खिलाफ भी शिकायत की थी। दोनों ने हमसे मामले में समझौता कराने के लिए पांच लाख रुपए मांगे थे और कहा था दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली महिला को समझा देंगे, वो केस वापस ले लेगी।

पुलिस ने दोनों आरोपियो दिनेश व रिंकू पर 384, 419 व 34 के तहत केस दर्ज कर लिया था। लेकिन दोनों ही अब तक पुलिस की पकड़ से दूर हैं। जांच के बाद पुलिस ने दोनों पर धारा 389 और बढ़ा दी है।उज्जैन में बीजेपी नेता और अजा मोर्चे के कार्यकारी समिति के सदस्य शंकर अहिरवार के 6 ऑडियो वायरल हुए हैं। इसमें पोहा फैक्ट्री मालिक की परिचित से डील पक्की करने के लिए उसने जज, एसपी, एडिशनल एसपी, कलेक्टर समेत बीजेपी के प्रदेश मीडिया प्रभारी तक को जेब में बता दिया। पोहा फैक्ट्री मालिक के परिवार वालों का आरोप है कि बीजेपी नेता अहिरवार पहले हमारी ओर से समझौते की बात करता रहा। जब उसे मुंह मांगी रकम नहीं मिली, तो उसने पीडि़त महिला के पक्ष में प्रेस कॉन्फ्रेंस लेकर बंटी बिंदल को गिरफ्तार करने की मांग कर डाली।

You may have missed