कारोबार

CAR LOAN: कार लोन लेने से पहले जान ले इन बातो को,कभी नहीं होगा नुकसान

Car loan: कार लोन लेना आजकल आम बात हो चुकीं हैं कार लोन लेने से पहले लोन से जुड़ी विशेष बातों को जानना बहुत जरूरी है कार लोन से जुड़ी पूरी जानकारी होने से भविष्य में आने वाली समस्या से बचा जा सकता है आजकल कार की कीमतों में इतनी बढ़ोतरी हो चुकी है कि आम आदमी के पास इतना पैसा नहीं है कि नगद राशि में कार लोन खरीद सके ,जिसका सबसे अच्छा विकल्प है लोन पर कार खरीदकर अपनी जरूरत को पूरा किया जा सकता है बैंक और NBFC कंपनी कार पर लोन की सुविधा देते है जिसमें ग्राहकों को हर महीने मासिक किस्त में भुगतान करना होता है। कार लोन लेने से इन विशेष बातों को जान लेना बहुत आवश्यक है।

क्रेडिट स्कोर की जांच

कार लोन लेने से पहले आपको अपने सिबिल स्कोर को चेक करना बहुत ही जरूरी है यदि आपका सिबिल स्कोर सही नहीं है तो आपको कार लोन लेने में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है कार लोन के दौरान व्यक्ति के सिबिल स्कोर की जांच की जाती है यदि आपका सिबिल स्कोर सही नहीं है।

लोन की अवधि का निर्धारण

कार लोन लेने से पहले कार लोन की ईएमआई का निर्धारण कर लेना बहुत आवश्यक है अपने बजट के अनुसार कार लोन की ईएमआई का निर्धारण कर लेना बहुत जरूरी है बजट के अनुसार ईएमआई का निर्धारण ना करने से आपकी ईएमआई बाउंस हो सकती है जिससे आपका सिबिल स्कोर खराब होने के साथ आपको अतिरिक्त शुल्क का भी भुगतान करना पड़ सकता है।

ब्याज दर की जांच

कार लोन लेने से पहले मन में ख्याल आता है कि कार लोन पर कितना ब्याज लगेगा जिस भी बैंक से हम कार का लोन करवाते है तो बैंक को हर महीने ब्याज का भुगतान करना पड़ता है कार लोन लेने से पहले अच्छी तरह जांच कर ले कि कौनसे बैंक में ब्याज कम लगेगा। बैंक और NBFC कंपनी कार लोन आजकल तुरंत दे रहे है पर हम आपको बता दे कि कार लोन लेने से 2 या 3 बैंक में ब्याज की तुलना कर ले ताकि आपको कम ब्याज का भुगतान करना पड़े।

लोन की राशि का निर्धारण

कार लोन लेने से पहले यह जान लेना आवश्यक है कि आपको कितनी राशि का लोन करवाना है यदि जरूरत से ज्यादा कार लोन लेने पर आपका बजट बिगड़ सकता है और आपको लोन राशि पर अधिक ब्याज देना पड़ सकता है।कार लोन लेने से पहले इस बात का ध्यान रखना बहुत जरूरी है कि हर महीने कितनी महीने ईएमआई का भुगतान करना है।

Back to top button