Canada visa: कनाडा सरकार ने विजा से जुड़े नियमों में बदलाव कर दिया है, जाने भारतीयों पर क्या पड़ेगा प्रभाव

Canada new Visa rules: Canada सरकार ने वीजा से जुड़े नियमों में बदलाव कर दिया है जो इसी महीने से लागू होंगे। नए नियमों के आने के बाद बॉर्डर अधिकारियों को जरूरत के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय छात्रों ,श्रमिकों और प्रवासियों के विजा स्टेटस को संशोधित करने या कैंसिल करने का अधिकार दिया गया है।
अपडेट किए गए नियमों में क्या है खास
बदले गए नियमों के तहत शरणार्थी संरक्षण नियम कनाडा बॉर्डर कर्मियों के पास है इलेक्ट्रॉनिक यात्रा प्राधिकरण और अस्थाई निवासी वीजा सहित अस्थाई रेजिडेंट दस्तावेजों को अस्वीकार करने और वीजा कैंसिल करने का अधिकार दिया गया है।
इस नए नियम में वर्क परमिट और छात्र वीजा भी शामिल है। कनाडा सरकार के अधिकारियों ने बताया कि यदि कोई अधिकारी आश्वस्त नहीं है कि कोई व्यक्ति अपने आधिकारिक प्रवास के खत्म होने पर कनाडा छोड़ देगा ।तो उनके पास प्रवेश से इनकार करने या परमिट रद्द करने का अधिकार है ।भले ही वह व्यक्ति पहले से ही देश में मौजूद हो।
छात्रों और कर्मचारियों पर नए वीजा नियमों का क्या पड़ेगा असर
कनाडा में हुए वीजा नियमों में बदलाव कई अंतरराष्ट्रीय छात्रों और कर्मचारियों के लिए अनिश्चितता लेकर आए है ।भारतीय नागरिक भी बड़ी संख्या में इस समुह का हिस्सा बन गए हैं।
भारत के कितने छात्र हैं इस समय कनाडा में
सरकारी आंकड़ों के अनुसार कनाडा में इस समय 4 लाख 20 हजार से भी अधिक भारतीय छात्र अभी उच्च शिक्षा की डिग्री के लिए पढ़ाई कर रहे हैं। नए नियम लागू होने के बाद यह होगा कि अगर किसी छात्र या कर्मचारी का परमिट रद्द होता है तो उन्हें एक निश्चित तारीख तक कनाडा छोड़ने के लिए नोटिस मिलेगा और उसे कनाडा छोड़ना होगा।
अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों पर कनाडा के नए वीजा नियमों का असर
नए नियम के आने से अस्थाई परमिट रखने वाले पर्यटकों पर भी सीधा-साधा असर पड़ने वाला है। 2024 की पहली 6माही में कनाडा ने 360000 से अधिक भारतीय पर्यटकों को ट्रेवल वीजा जारी किया है। इन नियमों के बदलाव के बाद कर्नाटक सरकार ने जानकारी दी है कि प्रभावित व्यक्तियों को ईमेल और आईआरसीसी अकाउंट के जरिए सूचना दे दी जाएगी।
यह नियम 31 जनवरी 2025 से लागू माने जाएंगे अधिकारियों को मामला दर मामला आधार पर दस्तावेज रद्द करने की अनुमति देता है अगर ऐसा होता है तो
किसी व्यक्ति का स्टेटस क्या परिस्थितियों बदल जाती है जिसमें वह डॉक्यूमेंट रखने योग्य नहीं रह जाता है।
कोई व्यक्ति अगर अपनी गलत जानकारी देता है या उसका कोई क्रिमिनल रिकॉर्ड है।
कोई व्यक्ति तय से ज्यादा समय तक रुकता है।
अगर कोई भी दस्तावेज गुम हो गया हो या नष्ट हो जाता है तो।
कनाडा सरकार ने नवंबर 2024 में स्टूडेंट डायरेक्ट stream वीजा कार्यक्रम को बंद करने की घोषणा कर दी थी.