November 23, 2024

Surya Namaskar: सूर्य नमस्कार हेतु किया आव्हान,उत्कृष्ट ग्राउंड पहुंचे समाज जन ने किया अभ्यास

रतलाम, 09 जनवरी(इ खबर टुडे)। भारत ने 75 करोड़ लोगो का सूर्य नमस्कार करने का लक्ष्य लिया है इस लक्ष्य को पूरा करने हेतु मध्यप्रदेश में 16 जनवरी से 23 जनवरी तक यह अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य अधिक से अधिक समाज जन सम्मिलित हो सके, गुड मॉर्निंग क्लब के प्रचार प्रसार प्रमुख रामबाबू शर्मा ने बताया की एक स्वस्थ शरीर से एक अच्छे राष्ट्र की कल्पना की जा सकती है अगर शरीर स्वस्थ रहेगा तो हम एक अच्छे राष्ट्र के निर्माण की ओर युवाओं को अग्रेषित कर पाएंगे। इसके लिए आज उत्कृष्ट ग्राउंड मैं सुबह 8:30 बजे सूर्य नमस्कार का अभ्यास रखा गया।

अभ्यास के दौरान क्लब के संयोजक हीरा वर्मा, विशाल जायसवाल, मन्ना लाल पाटीदार, भुरु यादव, बसंती लाल पहलवान, प्रदीप राठी, झरनेश पांचाल, संदीप यादव, सुदीप पटेल, गामड पहलवान, राम मोठीया, नरेश पाटीदार, परमानंद राठौड़, कमलेश गवली, प्रदीप बाला, मनीष टाक, शिशिर जायसवाल, अन्य सभी समाज जनों ने हिस्सा लिया। क्लब के सभी सदस्य ने आगामी कार्यक्रम में अधिक से अधिक लोग सम्मिलित हो कर अच्छे राष्ट्र का निर्माण करने का संकल्प लिया।

You may have missed