January 23, 2025

By poll Result: दमोह उपचुनाव में भाजपा की करारी हार,कांग्रेस के अजय टण्डन सौलह हजार से जीते

Congress-Logo

दमोह,02 मई(इ खबरटुडे)। मध्यप्रदेश की दमोह विधानसभा सीट के उपचुनाव में भाजपा को जयंत मलैया की नाराजगी भारी पडी है। भाजपा प्रत्याशी राहूल सिंह को करारी हार का सामना करना पडा है।कांग्रेस के अजय कुमार टण्डन ने उन्हे 16257 मतों से पराजित किया है।

चुनाव आयोग से मिली जानकारी के अनुसार,दमोह विधानसभा उपचुनाव की मतगणना में अठाहरवें राउण्ड की मतगणना के बाद कांग्रेस प्रत्याशी अजय कुमार टण्डन के पक्ष में 53717 मत पडे,जबकि उनके प्रतिद्वन्दी भाजपा प्रत्याशी राहूल सिंह को मात्र 37460 वोट ही मिले। इस तरह टण्डन ने यह चुनाव 16257 मतों से जीत लिया। अजय कुमार टण्डन को कुल 55.27 प्रतिशत मत प्राप्त हुए,जबकि भाजपा प्रत्याशी को केवल 38.54 प्रतिशत मत प्राप्त हुए।

You may have missed