November 22, 2024

Rape and Blackmailing/दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग के आरोपी से जेवर गिरवी रखने पर व्यापारी गिरफ्तार

जावरा 31,अगस्त(इ खबर टुडे)। व्यापारी की पुत्री से दुष्कर्म कर ब्लैकमेलिंग करने के मुख्य आरोपी निशित उर्फ मयूर बाफना निवासी बड़ावदा के जेवर गिरवी रखने के मामले में शहर थाना पुलिस ने नागदा (उज्जैन) के एक और व्यापारी को गिरफ्तार किया। उक्त व्यापारी से पुलिस ने सोने के जेवर एवं एक लाख 75 हजार रुपये बरामद किए हैं। इस मामले में अब तक चार व्यापारियों की गिरफ्तार हो चुकी है। पुलिस मामले की जाच कर रही है जिसमें और आरोपियों के बढ़ने की संभावना है।

मालूम हुआ कि 25 वर्षीय युवती की रिपोर्ट पर पुलिस ने 29 जुलाई 2021 को बड़ावदा निवासी निशित उर्फ मयूर बाफना के खिलाफ भादवि की धारा 376 (2) एन, 450, 385 व 506 के तहत प्रकरण दर्ज किया था। युवती रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि आरोपी ने उससे दोस्ती कर दुष्कर्म किया और बाद में आपत्तिजनक फोटो लेकर ब्लैकमेल करने लगा। उसने 1.35 करोड़ रुपये तथा करीब पौने दो करोड़ के जेवर भी दिए थे। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी रही।

इस बीच मुख्य आरोपी निशित ने 24 अगस्त को न्यायालय में पहुंचकर सरेंडर कर दिया था। मुख्य आरोपी निशित ने पुलिस को रतलाम व बड़ावदा के कुछ व्यापारियों से जेवर गिरवी रखने की जानकारी दी थी। इसके बाद बड़ावदा के तीन व्यापारियों को तीन दिन पहले आरोपी बनाकर गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी सुमित हींगर, महेश सोडानी, राकेश चत्तर निवासी बड़ावदा को न्यायालय में पेश किया। न्यायालय में तीनों आरोपियो को 31 अगस्त पुलिस रिमांड पर भेजा। पुलिस इन आरोपियों से पूछताछ कर करीब 250 ग्राम सोने के आभूषण बरामद किए। इसके बाद पुलिस ने रविवार को नागदा (उज्जैन) के व्यापारी आदित्य छिपानी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से करीब 70 ग्राम सोने की चुड़िया और एक लाख 75 हजार रुपये की राशि बरामद की। शहर थाना प्रभारी वीडी जोशी ने बताया कि पुलिस रिमांड में आरोपी से पूछताछ की जा रही है। पुलिस मामले के हर बिंदु पर जांच कर रही है।

You may have missed